हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में 3 सिस्टम एक्टिव
-
24 जिलों में भारी बारिश की संभावना
-
भोपाल में हो सकती है हल्की बौछार
MP Heavy Rain: मध्यप्रदेश के 24 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 3 सिस्टम एक्टिव हैं। मानसून ट्रफ लाइन भी मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग के मुताबिक इस वजह से अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है।
इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। बाकी इलाकों में बौछारें पड़ सकती हैं। राजधानी भोपाल में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
शुक्रवार को बारिश
शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सीधी में 41, मलाजखंड और दमोह में 18, धार में 16, खंडवा में 13, रीवा में 10, सागर में 9, इंदौर में 5, सतना और मंडला में 4, सिवनी में 3, उमरिया में 2, गुना में एक, बैतूल और खजुराहो में 0.4 और जबलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
एक्टिव सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार दक्षिणी झारखंड पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में भी एक असरदार चक्रवात है।
मानसून ट्रफ लाइन
मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, शिवपुरी, सीधी, डाल्टनगंज और दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय ट्रफ भी बनी है।
ये खबर भी पढ़ें: PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ MP-MLA स्पेशल कोर्ट में चलेगा केस, इमरती देवी पर की थी टिप्पणी
रीवा, चंबल और सागर में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर बने सिस्टम के असर से नमी आने का सिलसिला बना है। शनिवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में बारिश (MP Heavy Rain) हो सकती है। बाकी इलाकों में बादल बन रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ेंगी।