भोपाल। प्रदेश में बारिश की तबाही जारी है। शिवपुरी और श्योपुर समेत अन्य जिलों में तेज बारिश में सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इसी को लेकर बुधवार की रात सीएम शिवराज ने एक बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बाढ़ से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भयानक तबाही हुई है। पिछले 70 सालों में ऐसी स्थिति नहीं देखी। श्योपुर शहर में 20-20 फिट पानी है। रतनगढ़ वाली माता पुल तथा सनकुआ पुल के ऊपर पानी जा रहा है। बड़ी संख्या में घर गिरे हैं। बारिश में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 लोग लापता हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी कभी ऐसा मौका आता है जब जी जान से काम करने की आवश्यकता होती है। इस समय वह मौका है। अपनी पूरी ताकत से सामाजिक संगठनों तथा सभी का पूरा सहयोग लेते हुए बाढ़ प्रभावितों के लिए कार्य करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राहत शिविरों के अलावा बाढ़ प्रभावित बस्तियों में भी भोजन स्वच्छ जल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। टूटे मकानों की मरम्मत, बिजली की आपूर्ति बहाल करना, टूटे फूलों को दुरुस्त कराना, संचार व्यवस्था को बहाल करना आदि कार्य युद्ध स्तर पर किए जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के उपरांत भोपाल लौटकर बुधवार की रात अपने निवास पर देर रात वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।
शिवपुरी और ग्वालियर चंबल संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश के पानी में कई गांव पूरी तरह डूब गए। कई जगह बाढ़ में लोग फंसे रहे। लोगों का रेस्क्यू करने के लिए सरकार को सेना के जवानों को उतारना पड़ा। बीते दो दिनों में सेना के जवानों हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया है। शिवपुरी में तेज बारिश (Shivpuri Flood) में नदी पर बना पुल बह गया। साथ ही शिवपुरी जिले के पाढरखेड़ा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। ट्रैक डूब जाने के बाद से ट्रेनों का यातायात प्रभावित हुआ है। यहां पहाड़ों से आया तेज पानी ट्रैक के नीचे की मिट्टी बहा ले गया। इस कारण यहां ग्वालियर से रतलाम जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) रात भर जंगलों में खड़ी रही। इसके साथ ही कई ट्रेनों को ट्रैक पर पानी भरने के कारण डायवर्ट किया गया है। करीब 1600 लोगों को पानी फंसने के बाद रेस्क्यू किया गया। कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) ने काफी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने कई जगहों पर सेना की टीम भी उतारी है। हैलीकॉप्टर से लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
बीते दो दिनों में मची तबाही…
शिवपुरी और श्योपुर (Shyopur Me Badh) में बीते दो दिनों में 800 मिमी (Flood In MP) बारिश देखने को मिली है। शिवपुरी जिले (Shivpuri Me Bhari Barish) के कई गांवों में पानी देखकर ऐसे लग रहा था मानो बादल फट गए हैं। शिवपुरी के बीछी गांव में तीन लोग पेड़ पर अटके थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया हैं। वहीं एक मंदिर के पुजारी छत पर फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है। हीं मौसम विभाग के अगले 24 घंटे में ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी है। इस संभाग (IMD Bhopal) के जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में गुना श्योपुर और शिवपुरी के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश (Rain In MP) का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने लोगों की जान जोखिम में डाल दिया है। कई जगह तेज बारिश के कारण घर गिर गए जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई।