हाइलाइट्स
-
बिलासपुर के निचले क्षेत्र में अलर्ट
-
कल से सामान्य बारिश होगी
-
जून में 30 फीसदी कम बारिश
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कोरबा में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। इसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है।
इतना ही नहीं कुछ इलाकों में घरों में पानी भर गया तो कुछ इलाकों की गलियों में नदी की तरह पानी बह रहा है।
बता दें कि शारदा विहार वार्ड-12, चिमनी भट्टा (CG Weather Update) में कई घरों में बारिश का पानी भर गया। जलभराव के कारण लोगों को रातभर जागना पड़ा।
मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग में यलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य संभागों में भी सामान्य बारिश हो सकती है।
जून में 30 प्रतिशत कम गिरा पानी
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस बार बारिश (CG Weather Update) के सीजन की शुरुआत जून के महीने में कोटे का 70 प्रतिशत पानी गिरा है।
मतलब छत्तीसगढ़ में जून महीने में 30 फीसदी बारिश कम हुई है। यह पछिले साल की तुलना में लगभग 17 फीसदी कम है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जून महीने के एंड तक 193.5 एमएम बारिश हो जाना थी।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 2023 में प्रदेश में 1 से 30 जून तक 87 फीसदी वर्षा हुई थी। बता दें कि प्रदेश में मानसून 15 दिन की देरी से सक्रिय हुआ था।
इस वजह से 30 जून तक प्रदेश में 136.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
कल प्रदेश में सामान्य बारिश होगी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने जानकारी दी कि सोमवार 1 जुलाई को प्रदेश में कई स्थानों पर सामान्य बारिश (CG Weather Update) की संभावना है।
इस बुलेटिन के के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय में बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं शाम और रात के समय में बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। डॉ. गायत्री वाणी के अनुसार पूर्वी झारखंड और आसपास एक साइक्लोन एक्टिव है।
मप्र और आसपास भी समुद्रतल से 5.8 मीटर ऊंचाई पर एक साइक्लोन है। इसके चलते नमी बनी हुई है।
कोरबा में गलियां, सड़कें हुईं लबालब
कोरबा (CG Weather Update) में बीते तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है। इसके चलते यहां नदी नाले उफान पर हैं। यहां लोगों के घर के अंदर पानी भर गया है।
वहीं सड़कों, गलियों, मोहल्ले में पानी बहता नजर आ रहा है। यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बता दें कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र के शारदा विहार वार्ड 12 चिमनी भट्ठा में पानी भर गया है, यहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Surya Nakshatra Punarvasu: अगले 15 दिनों तक कैसी होगी बारिश, सूर्य के पुष्य नक्षत्र में प्रवेश का क्या होगा मौसम पर असर
बिलासपुर के गांवों में अलर्ट
बिलासपुर संभाग (CG Weather Update) में भी अच्छी बारिश हो रही है। इसी के चलते बारिश से अरपा भैंसाझार बैराज लबालब हो गया है। कोटा क्षेत्र में लगातार बारिश का असर बैराज लबालब हो गए हैं।
इसके चलते बैराज से 63 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसको लेकर निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बिलासपुर में बारिश ने पिछले 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ है।
2015 के जून में 270.3 मिलीमीटर बारिश के बाद इस बार 254 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। कोटा क्षेत्र में लगातार बारिश से अरपा भैंसाझार बैराज लबालब हो गया है।