/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rajasthan-Weather-News-1.jpg)
नई दिल्ली । दिल्ली में कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई। लेकिन इससे उमस में कमी नहीं बल्कि वृद्धि देखने को मिली। तापमान में भी कई दिनों बाद बढ़ोत्तरी देखी गई और यह सामान्य से ऊपर रहा।
मौसम विभाग ने ये बताया
मौसम विभाग की मानें तो अभी दो तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। दिन भर चली बादलों की लुकाछिपी के बीच बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हवा में नमी का स्तर 94 से 61 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। हल्की वर्षा होने का अनुमान है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 28 डिग्री रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन वर्षा कम होगी जबकि तापमान 37 से 29 डिग्री तक रह सकता है। सप्ताहांत में फिर से वर्षा बढ़ेगी और तब तापमान में भी दोबारा से आंशिक कमी आएगी।
उधर मौसम की मेहरबानी से राजधानी की हवा लगातार साफ ही चल रही है। बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स केवल 77 दर्ज किया गया। पांच जुलाई के बाद से दिल्ली का एक्यूआइ 100 से नीचे यानी संतोषजनक श्रेणी में ही बना हुआ है। अभी अगले कई दिन यह इसी श्रेणी में बने रहने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: आज सीएम शिवराज का नागदा दौरा, 250 करोड़ के इन विकास कार्यों की देंगे सौगात
Aaj ka Panchang: गुरूवार को जन्में बच्चों को लगेगा मूल, आज का पंचांग में जानें कब से लगेगा राहु काल
City Palace Udaipur की दस संरचनाएं, जिन्हे देखकर आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें