/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/School-Closed-Breaking-scaled-1.jpg)
School Closed Breaking : राजधानी नई दिल्ली और एनसीआर के अन्य हिस्सों में परसों शाम से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर जारी है. आज सुबह दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के दिन की शुरुआत एकबार तेज बारिश के साथ हुई. मौसम विभाग ने आज भी राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को भी दिल्ली वालों के दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई थी. गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में पूरे दिन बादल झूमकर बरसे थे, जिस वजह से बहुत सारे इलाकों से जलभराव की समस्या को रिपोर्ट किया गया था. इसके अलावा गुरुवार को पूरे दिन दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में लंबा जाम नजर आया.
नोएडा में स्कूल बंद
राजधानी नई दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने आज आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद रखने का ऐलान किया हुआ है. जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने क्षेत्र में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद जिलाधिकारी सुहास एल. वाई ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया. गुरुवार रात जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार धर्मवीर सिंह ने कहा कि 23 सितंबर को जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें