Advertisment

Goa Monsoon 2023: गोवा में घनघोर वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट

पणजी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गोवा के दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

author-image
Bansal news
Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, केजरीवाल ने अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द की

पणजी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गोवा के दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए तटीय राज्य के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

Advertisment

मौसम विज्ञान विभाग ने निचले इलाकों में स्थित मकानों में पानी भरने, कमजोर पेड़ों तथा संरचनाओं के गिरने, आवश्यक सेवाओं में स्थानीय तथा अल्पकालिक व्यवधान और तीव्र बारिश के दौरान कम दृश्यता रहने का अनुमान लगाया है।

नियंत्रण कक्ष  किया गया स्थापित 

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों की मदद के लिए दो अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा जिलों दोनों में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।

गोवा में भारी बारिश

प्राधिकरण ने बुधवार शाम को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ गोवा में भारी बारिश हुई। लोगों को ऐसे इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है, जहां बाढ़ आने का खतरा है। किसी भी आपात स्थिति में कृपया नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।’’

Advertisment

आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार

आईएमडी के अनुसार, राज्य की राजधानी पणजी में उसके मौसम केंद्र ने बुधवार को 76.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। अभी तक इस मौसम में कुल 1,025.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।बुधवार शाम आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, उत्तरी गोवा जिले के तालुकाओं में मध्यम बारिश हो रही है।

40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना 

उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा जिलों में अरब सागर से बारिश वाले बादल आ रहे हैं, जिससे बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।आईएमडी के अनुसार, उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने तथा बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने जारी किया  ‘रेड अलर्ट’ 

अलग-अलग स्थानों और तटीय क्षेत्रों में लंबे समय तक बारिश हो सकती है। तटीय राज्य के लिए आईएमडी ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

Advertisment

मौसम संबंधी चेतावनी के लिए आईएमडी चार ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (देखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) रंग शामिल हैं। स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं जो ‘ग्रीन अलर्ट’, ‘येलो अलर्ट’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ और ‘रेड अलर्ट’ होते हैं।

ये भी पढ़ें :

Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश के साथ हुई दिन की शुरुआत, न्यूनतम तापमान घटा

Ratlam News: बोदिना इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल, घर में घुसा तेंदुआ

Advertisment

Gauna Ek Pratha : गहना के निस्वार्थ प्यार और संघर्ष की कहानी ‘गौना एक प्रथा’! इस दिन होगा ऑनएयर

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव में इतने लाख तक खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी, इस दिन जारी होगी अधिसूचना

Congress Booth Chalo Abhiyan: 7 जुलाई को रायपुर संभाग में कांग्रेस का बूथ चलो अभियान, CM भूपेश बघेल होंगे शामिल

"Goa weather Goa rain forecast Goa temperature today Goa weather forecast Goa weather today weather Goa weather in Goa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें