Advertisment

Ghaziabad Accident: गाज़ियाबाद में दर्दनाक हादसा, ACP ऑफिस की छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर की मौत, NCR में मची तबाही

Ghaziabad Accident: दिल्ली-एनसीआर में देर रात आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। सबसे बड़ा हादसा गाजियाबाद के लोनी इलाके में हुआ, जहां ACP अंकुर विहार ऑफिस की छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई।

author-image
anurag dubey
Ghaziabad Accident: गाज़ियाबाद में दर्दनाक हादसा, ACP ऑफिस की छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर की मौत, NCR में मची तबाही

हाइलाइट्स

  • ऑफिस की छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की दर्दनाक मौत
  • जलभराव के कारण कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा
  • लोगों को सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह
Advertisment

Ghaziabad Accident: दिल्ली-एनसीआर में देर रात आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। सबसे बड़ा हादसा गाजियाबाद के लोनी इलाके में हुआ, जहां ACP अंकुर विहार ऑफिस की छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय वे कार्यालय में सो रहे थे, तभी अचानक छत का हिस्सा उनके ऊपर आ गिरा।

कैसे हुआ हादसा?

घटना देर रात की है जब तेज हवाएं और बारिश जारी थी। सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा, जो कि पेशकार के पद पर तैनात थे, कार्यालय में आराम कर रहे थे। तभी जर्जर हो चुकी छत का हिस्सा गिर पड़ा और वे मलबे में दब गए। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें मलबे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें: AMBEDKAR NAGAR NEWS: दोहरे हत्याकाण्ड का महज 72 घंटे में खुलासा और पुलिस प्रेसवार्ता के लिए नही जुटा सकी हिम्मत

Advertisment

प्रशासन में मचा हड़कंप

इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस महकमे और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

एनसीआर के अन्य इलाकों में भी तबाही

  • फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी के कई क्षेत्रों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई। बल्लभगढ़ में तेज हवाओं से साइनबोर्ड गिरे, सेक्टर 23 की एक छत गिरने से कई लोग घायल हुए, जिनका इलाज बीके अस्पताल में चल रहा है।
  • तिगांव: आसमानी बिजली गिरने से तीन भैंसों की मौत हो गई।
  • रेलवे अंडरपास: जलभराव के कारण कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा।

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। विभाग ने बताया कि सिर्फ छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश और 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। लोगों को सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Advertisment

सरकारी भवनों की हालत पर सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर सरकारी भवनों की स्थिति और उनके रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वर्षा और तेज हवाओं के दौरान इस तरह की दुर्घटनाएं यह दिखाती हैं कि भवनों की समय-समय पर जांच और मरम्मत न होने से जान-माल की क्षति हो सकती है। प्रशासन ने अब स्कूलों और अन्य सार्वजनिक भवनों की सुरक्षा जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं।

KGMU LUCKNOW: बाहर की दवाएं लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी सख़्ती, मनचाही कंपनियों की दवा लिखने वाले डॉक्टर निशाने पर

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने मरीजों को राहत देने और चिकित्सा व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की दिशा में सख्त कदम उठाए हैं। अब डॉक्टरों द्वारा बाहर की महंगी और मनचाही कंपनियों की दवाएं लिखने पर लगाम लगाने के लिए प्रिस्क्रिप्शन का ऑडिट शुरू कर दिया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
delhi ncr rain weather update delhi Ghaziabad accident heavy storm weather department warning ACP office roof collapse sub-inspector death waterlogging Ghaziabad rain damage Faridabad waterlogging government building safety NCR storm rain accident police employee death rain and storm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें