/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/heavy-rain.jpg)
मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश के थमने से मौसम सुहाना बना हुआ है। रात और सुबह हल्की ठंड का अहसास भी होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर महीने में बारिश का तीसरा स्ट्रॉन्ग सिस्टम आज यानी रविवार से एक्टिव हो रहा है, जो कि अगले 3 दिन तक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जमकर बारिश कराएगा। आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
अगले 3 दिन इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 3 दिन तक एमपी केक पूर्वी हिस्से में बारिश होगी। प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट है।
आज इन जिलो में बारिश के आसार
आज यानी रविवार को अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, सिवनी, मंडला, उमरिया, डिंडौरी, बालाघाट और मैहर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे के दौरान रीवा, कटनी, जबलपुर, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा में भी तेज बारिश होने के आसार हैं। इंदौर और उज्जैन संभाग में धूप खिलेगी। वहीं भोपाल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में हल्की गरज-चमक और धूप-छांव रहेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें