Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

author-image
Agnesh Parashar
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update:रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से कहा है कि राज्य में हल्की बारिश के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली है।

Advertisment

राजधानी का तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से बारिश का दौर थम सकता है। तेज बारिश की वजह से राजधानी का तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। यह सामान्य से चार डिग्री कम है। बता दें कि प्रदेश में 1 जून से अब तक की स्थिति को देखा जाए तो बारिश में 10 प्रतिशत की कमी है। साथ ही राज्य के बीजापुर में सबसे अधिक बारिश हुई वहीं सरगुजा में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।

बिलासा देवी एयरपोर्ट रनवे पर भरा पानी

बिलासपुर। बारिश का असर अब फ्लाइट की उड़ानों पर भी दिख रहा है।  बिलासा देवी एयरपोर्ट रनवे पर पानी भर गया है। नई दिल्ली-प्रयागराज की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। बारिश की वजह से 2 दिनों से फ्लाइट रद्द है।

खातूटोला बैराज की नहर फूटी,खेतो में भर पानी

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। इसी सिलसिले में अब मौसम विभाग के द्वारा राजनंदगांव के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से शहर की शिवनाथ नदी उफान पर है। वहीं खातूटोला बैराज की नहर फूटने से खेतों में पानी घुसने लगा है। पिछले 48 घंटों में क्षेत्र में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Advertisment

बारिश और तूफान से उड़ा स्कूल का टीन शेड

बिलासपुर। बारिश-तूफान के समय स्कूल बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। भारी बारिश के चलते बिलासपुर में स्कूल का टीन शेड ही उड़ गया। पूरा मामला शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुरा का बताया जा रहा है। अब छात्र-छात्राओं को भारी बारिश से पढ़ाई में समस्या हो रही है।

यहां होगी तेज बारिश

मुख्य मार्गों और गली मुहल्लों में जलभराव अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में स्थित है। यह 17 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। मानसून द्रोणिका अमृतसर, करनाल, मेरठ, बालासोर और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।

रायपुर सड़कों पर भरा पानी

लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी रायपुर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। निचले स्थानों पर पानी की निकासी के उचित प्रबंध न होने से कई जगह पर सड़कें भी डूबी नजह आ रही है। काठाडीह, टिगरी नाला, प्रोफेसर कालोनी, भाटागांव से महादेवघाट जाने वाले रास्ते, लालपुर फल बाजार के आगे मुख्य मार्ग, कमल विहार के कुछ क्षेत्रों में जलभराव हो गया।

Advertisment

इन इलाकों में हुई तेज बारिश

छत्तीसगढ़ में बारिश से इन इलाकों में तेज बारिश हुई है। इनमें धरमजयगड़ 22 सेमी, सूरजपुर 16 सेमी, रामानुजनगर-फतरिया 15 सेमी, बरेली 14 सेमी, लैलुंगा 13 सेमी, मुंगेली-बिल्हा-करतला 12 सेमी, अंबिकापुर-मस्तुरी 11 सेमी, कटघोरा-अकलतरा 10 सेमी, जांजगीर-खरसिया-कोरबा-बलौदाबाजार-बिलासपुर-जनकपुर-रायगढ़ 8 सेमी वर्षा हुी। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।

ये भी पढ़ें:

Nitin Chandrakant Desai Case: पुलिस को देसाई के कार्यालय से मिला वॉयस नोट, जानें क्या हुआ खुलासा

MP Weather Update: जबलपुर सहित इन जिलों में Heavy Rain का Red Alert, स्कूलों में छुट्टी, 5 अगस्त यही रहेगा मौसम का हाल

Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Side Effects of WFH: क्या आप भी कई घंटों एक जगह बैठकर करते हैं काम, सेहत के लिए ऐसे होता है नुकसानदायक

Aaj ka Panchang: कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शुकवार का दिन, क्या कहता है आज का पंचांग

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG weather update weather news रायपुर न्यूज़ मौसम की खबर chhattisgarh monsoon छत्तीसगढ़ मानसून
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें