रायुपर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई घंटे से बारिश हो रही है। राज्य के ज्यादातर जिले बारिश के कारण तरबतर हो गए है। वहीं कई जिलों में तो बारिश के कारण जलभराव की भी स्थिति निर्मित हो गई है। फिलहाल तो बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभान प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ज जारी किया है। साथ ही इसके बाद कई इलाकों में बाढ़ के खतरे को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
रायगढ़, कोरबा, सरगुजा में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा कोरिया, सुरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर चांपा, रायपुर और बलौदाबाजार जिले में अतिभारी बारिश होने की चेतावनी है। वहीं दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद और राजनांदगांव जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में सबसे बारिश रिकॉर्ड हुई
मौसम विभाग ने के मुताबिक इन इलाकों में दर्ज हुई है रिकार्ड बारिश प्रदेश के राजनंदगाव को छोड़ दे तो राज्य के ज्यादातर इलाकों भारी बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में दर्ज की गई है। यहां पर 180 एमएम बारिश हुई है।
वहीं महासमुंद में 88 एमएम, रायपुर में 66.1 एमएम, सूरजपुर में 90 एमएम, सरगुजा में 90 एमएम और सूरजपुर में 96 एमएम, धर्मजयगढ़ में 183 एमएम, जांजगीर में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रदेश की मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें:
New Cash Limit: सेविंग खाते में कैश रखने की नई लिमिट हुई जारी, RBI गर्वनर ने जारी किया बड़ा अपडेट
Aaj ka Panchang: आज इतने बजे से है गुलिक और राहुकाल, पढ़ें 3 अगस्त का पंचांग
Insurance Claim: दंगों में जले वाहनों की भरपाई का इस तरह मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम, जानिए पूरी प्रोसेस
Dark Tourism: क्या आपने कभी डार्क टूरिज्म के बारे में सुना है, आखिर क्यों बढ़ रहा इसका क्रेज