Weather Update Today: दिनभर बादलों की आवाजाही और तेज धूप के बीच बढ़ी उमस से दिन में चिपचिपी गर्मी बेहाल कर रही है, लेकिन इस बीच मानसून की चाल एक बार फिर राहत दे सकती है। मौसम विभाग के
राज्यस्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों समेत यूपी के कई जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं।
दिल्ली का मौसम
राजधानी का मौसम पिछले कुछ दिनों से शुष्क बना हुआ है। सुबह से ही उमस वाली गर्मी लोगों को बेहाल कर देती है। 11 बजे के बाद धूप की तपिश असहनीय होने लगती है। रविवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री रहा। यह सामान्य
से तीन डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। हवा में नमी का स्तर 60 से 82 प्रतिशत रहा। एक दो जगहों पर बूंदाबांदी हुई। लोदी रोड में एक एमएम और पूसा में 6.5 एमएम
बारिश हुई।
कल से उत्तराखंड से सटे जिलों में भारी बारिश के आसार
वहीं, मंगलवार को तराई बेल्ट समेत उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार हवा में कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में बंगाल
की खाड़ी की ओर है। इसके असर से सोमवार से पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, तराई बेल्ट और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। मंगलवार को उत्तराखंड से सटे
बरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, पीलीभीत समेत लगभग 10 जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
आगामी सप्ताह भर प्रदेश में बारिश रहेगी। लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को हल्की और मंगलवार से मध्यम बारिश के आसार हैं। साथ ही कई जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पूरे प्रदेश में चिपचिपी उमस भरी गर्मी
प्रदेशभर में उमस और चिपचिपी गर्मी से तापमान में सामान्य से दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सर्वाधिक तापमान हरदोई में 38.5 डिग्री और बस्ती में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश का न्यूनतम तापमान
सोनभद्र में 25 डिग्री और झांसी में 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज से शुरू हो जाएगी दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश
स्काईमेट के अनुसार पिछले करीब एक हफ्ते से नॉर्थ वेस्ट इंडिया में मॉनसून कमजोर स्थिति में है। इसकी वजह से यहां तापमान सामान्य से ऊपर बने हुए हैं। उम्मीद है कि 24 जुलाई से दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और वेस्ट यूपी में
छिटपुट बारिश शुरू हो जाएगी। 25 से 28 जुलाई के बीच बारिश बढ़ेगी। 26 और 27 जुलाई को दिल्ली समेत हरियाणा, यूपी के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ एक से दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इसकी वजह से
तापमान में गिरावट आएगी।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Panchang: सप्ताह की शुरूआत करें इस खास टिप्स के साथ, बेहतरीन बीतेगा पूरा दिन
Lowest Liquor Rate In India: भारत में यहां मिलती है सबसे सस्ती शराब, जानिए कहा है? यह जगह
Lowest Liquor Rate In India: भारत में यहां मिलती है सबसे सस्ती शराब, जानिए कहा है? यह जगह