/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Nepal-Flood-News.webp)
Nepal Flood News
Nepal Flood News: नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक कम से कम 112 लोगों की जान जा चुकी है। आपको बता दें कि अभी तक 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
इसी के साथ सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं। गुरुवार से नेपाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के चलते आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
नेपाल पुलिस के उप-प्रवक्ता बिश्व अधिकारी के अनुसार, बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक काठमांडू घाटी है, जहां 34 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कई लोग अभी भी लापता हैं और दर्जनों घायल हुए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1840205295580045601
3 हजार से ज्यादा लोगों को बचाया गया
काठमांडू घाटी में 16 लोग लापता हैं, जबकि देशभर में लापता लोगों की संख्या 79 तक पहुंच गई है। नेपाल पुलिस के उप-प्रवक्ता बिश्व अधिकारी ने बताया कि अब तक तीन हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/े्े-ु्ु-्-300x200.jpeg)
इसके अलावा, बाढ़ और भूस्खलन के कारण देशभर में 63 स्थानों पर मुख्य हाइवे बाधित हो गए हैं, जिससे परिवहन व्यवस्था पर भी गंभीर असर पड़ा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/्िु-े्िु्ि-300x257.jpeg)
कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक (Nepal Flood News)
इस हालात को देखते हुए नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह ने गृहमंत्री, गृह सचिव, सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों सहित अन्य मंत्रियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने खोज और बचाव अभियानों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
सरकार ने नेपाल में सभी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद रखने और सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश भी जारी किया है। इससे आपदा प्रबंधन में कोई बाधा न हो और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us