Advertisment

नेपाल में भारी तबाही: भूस्‍खलन और बाढ़ से 112 लोगों की गई जान, सैकड़ों लोग लापता; पानी में नजर नहीं आ रहे घर

Nepal Flood News: नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक कम से कम 112 लोगों की जान जा चुकी है।

author-image
Aman jain
Nepal Flood News

Nepal Flood News

Nepal Flood News: नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक कम से कम 112 लोगों की जान जा चुकी है। आपको बता दें कि अभी तक 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

Advertisment

इसी के साथ सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं। गुरुवार से नेपाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के चलते आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

नेपाल पुलिस के उप-प्रवक्ता बिश्व अधिकारी के अनुसार, बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक काठमांडू घाटी है, जहां 34 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कई लोग अभी भी लापता हैं और दर्जनों घायल हुए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1840205295580045601

3 हजार से ज्‍यादा लोगों को बचाया गया

काठमांडू घाटी में 16 लोग लापता हैं, जबकि देशभर में लापता लोगों की संख्या 79 तक पहुंच गई है। नेपाल पुलिस के उप-प्रवक्ता बिश्व अधिकारी ने बताया कि अब तक तीन हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है।

Advertisment

publive-image

इसके अलावा, बाढ़ और भूस्खलन के कारण देशभर में 63 स्थानों पर मुख्य हाइवे बाधित हो गए हैं, जिससे परिवहन व्यवस्था पर भी गंभीर असर पड़ा है।

यह भी पढ़ें- Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर में बड़ा हादसा, हाइवा ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

publive-image

कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक (Nepal Flood News)

इस हालात को देखते हुए नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह ने गृहमंत्री, गृह सचिव, सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों सहित अन्य मंत्रियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने खोज और बचाव अभियानों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

सरकार ने नेपाल में सभी स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद रखने और सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश भी जारी किया है। इससे आपदा प्रबंधन में कोई बाधा न हो और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें- Adani Enterprises Chocolate: जल्द ही चॉकलेट बेचेगी अडानी एंटरप्राइजेज, कोकोकार्ट वेंचर्स में खरीदने वाली है हिस्सेदारी

Advertisment
चैनल से जुड़ें