Heath Streak: हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर आने के कुछ घंटों बाद हेनरी ओलोंगा ने ये बात सुनिश्चित की है कि हीथ स्ट्रीक जीवित हैं।
उन्होंने फिर से एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने उनकी और हीथ की सोशल मीडिया पर हुई बात-चीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसके जरिए उन्होंने उनके निधन की अफवाह को खारिज करते हुए ये बात सुनिश्चित की है कि हीथ स्ट्रीक जीवित हैं।
अफवाह को किया खारिज
जिम्बॉब्वे के पूर्व खिलाड़ी हेनरी ओलोंगा ने हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर साझा कर सभी को चिंता में डाल दिया था। इस निधन की खबर के घंटों बाद हेनरी ने इसे अफवाह बताया और बताया की हीथ पूरी तरह सही हैं और वे जीवित हैं।
इस अफवाह को खारिज करने के लिए उन्होंने अपने ट्विटर पर एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, “हीथ के निधन की अफवाह बहुत तेजी से फेली है, हीथ ने मुझे अभी बताया। अब तीसरे अम्पायर ने उन्हें वापस बुला लिया है। वे पूरी तरह से जीवित हैं दोस्तों।”
https://twitter.com/henryolonga/status/1694212344732357101?s=20
हेनरी ने इससे पहले ये खबर पोस्ट की थी कि बुरी खबर सामने आ रही है कि हीथ स्ट्रीक अब नहीं रहे। जिम्बॉब्वे के महान क्रिकेट खिलाड़ी को शांति मिले।”
लोगों में भ्रम पैदा हुआ
इस अफवाह को खारिज करते हुए उन्होंने अपनी और हीथ की सोशल मीडिया पर हुई बात-चीत का फोटो भी शेयर किया है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन गलत रिपोर्टों ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच भ्रम और चिंता पैदा कर दी होगी।
हीथ के निधन की खबर तेजी से फैली थी। कई क्रिकेट फेन्स और क्रिकेट के पेशेवर खिलाड़ियों ने भी इस बात पर यकीन कर लिया था कि हीथ अब नहीं रहे। कई क्रिकेट के जाने-माने नामों ने इस बात पर अपना दुख भी व्यक्त किया था।
कैंसर से झूझ रहे हैं
हीथ के परिवार ने इससे पहले भी ये खबर दी थी की वे बीमारी से जूझ रहे हैं और इलाज करा रहे हैं। उनके परिवार ने एक बयान में कहा था कि, “हीथ को कैंसर है और दक्षिण अफ्रीका में सबसे सम्मानित ऑन्कोलॉजिस्ट में से एक में उनका इलाज चल रहा है।”
ये भी पढ़ें:
heath streak, henry olonga, zimbabwe cricket, zimbabwe cricketer died, zimbabwe cricketer heath, heath streak dead