Advertisment

Andhra Pradesh HeatStroke Alert: 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लू का हाई अलर्ट ! मौसम विभाग ने जारी किया बयान

उत्तरी आंध्र प्रदेश और इसके दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में सोमवार से बुधवार तक लू चलेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Andhra Pradesh HeatStroke Alert: 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लू का हाई अलर्ट ! मौसम विभाग ने जारी किया बयान

अमरावती। Andhra Pradesh HeatStroke Alert उत्तरी आंध्र प्रदेश और इसके दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में सोमवार से बुधवार तक लू चलेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार, राज्य में विशेष रूप से श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ले, काकीनाडा, कोनासीमा, कृष्णा, एनटीआर, बापतला, गुंटुरु और पालनाडु जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

Advertisment

आईएमडी ने क्या कही बात 

राज्य के शेष जिलों और रायलसीमा क्षेत्र में इस दौरान तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इस बीच, आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने सोमवार को राज्य भर के 116 मंडलों में लू के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है। अल्लूरी सीताराम राजू जिले में सात मंडलों, अनाकापल्ले और एनटीआर जिलों के 15-15 मंडलों, पूर्वी गोदावरी में आठ, एलुरु में चार, गुंटुरु और कृष्णा में छह-छह तथा काकीनाडा के नौ मंडलों में लू की स्थिति रहने की संभावना है।

इन राज्यों में ज्यादा रहेगा तापमान

राज्य के 116 मंडलों में से अल्लूरी सीताराम राजू जिले के नेल्लीपाका और चिंतूर में सोमवार को तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। एपीएसडीएमए के अनुसार, रविवार को अनाकापल्ली जिले के 11 मंडलों और काकीनाडा तथा विजयनगरम में तीन-तीन मंडलों में भीषण लू चल रही थी। एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक बी आर आम्बेडकर ने लू की स्थिति के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

weather update Andhra Pradesh Heatstroke
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें