नई दिल्ली। Heat Wave Orange Alert देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जहां पर जारी है वही पर अप्रैल के महीने में मई वाला तापमान लोगों को झुलसा रहा है। इस बीच ही भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी है। जिसमें अगले 4-5 दिनों के दौरान बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में लू की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD ने जारी किया बयान
यहां पर भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि, पंजाब और हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को भीषण लू का कहर जहां पर जारी रहेगा तो वहीं पर बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में अगले चार-पांच दिन गर्मी झुलसाएगी। इसके बढ़ते गर्मी के प्रकोप के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सारे स्कूल-कॉलेज शनिवार तक बंद रखने के निर्देश जारी किए है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में ताजा बारिश की भविष्यवाणी जारी की है। जिनके चलते ही जम्मू कश्मीर, लद्दाख में मंगलवार और हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को बारिश की जानकारी दी है।
Daily Weather Video (English) Dated 16.04.2023
YouTube: https://t.co/tFNN4u4Jxb
Facebook: https://t.co/wi0nimhH72
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 16, 2023
जाने अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
यहां पर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के मौसम के पूर्वानुमान जाहिर किए है जिसमें बताया कि, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे करीब 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 17-19 अप्रैल को बारिश हो सकती है। वहीं 16-19 अप्रैल के दौरान ओडिशा, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आंधी और भारी हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही तेलंगाना में 17 अप्रैल तक और नॉर्थ इंटीरियर कर्नाटक में 19 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। वहीं पर 116 मंडलों में से अल्लूरी सीताराम राजू जिले के नेल्लीपाका और चिंटूर में लू का अलर्ट जारी किया है।