Advertisment

Heatstroke Attack: 7 जून तक भीषण लू का अटैक, आईएमडी ने राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने आने वाले सात दिनों में पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश के कई जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की है। जिसके चलते लू से बचने को लेकर बात कही है।

author-image
Bansal News
Heatstroke Attack: 7 जून तक भीषण लू का अटैक, आईएमडी ने राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

नई दिल्ली । Heatstroke Attack भीषण गर्मी का प्रकोप जहां पर जारी है वहीं पर नौतपा का अंत आज हो गया है। इस बीच ही भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने आने वाले सात दिनों में पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश के कई जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की है। जिसके चलते लू से बचने को लेकर बात कही है।

Advertisment

ये खबर भी देखें- Bhopal Name Change: राजधानी भोपाल का नाम बदलने की फिर उठी मांग

जानिए आईएमडी का बुलेटिन

आपको बताते चले कि, आईएमडी ने अपने नवीनतम मौसम बुलेटिन जारी किया है जिसमें बताते चले कि, "मौसम संबंधी स्थितियां बताती हैं कि 01-07 जून के दौरान पश्चिम बंगाल के जिलों में गर्मी की लहर की स्थिति और गर्म और असुविधाजनक मौसम रहने की संभावना है।"  "01-07 जून, 2023 के दौरान पश्चिम बंगाल के जिलों में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है। 01-07 जून के दौरान दिन का तापमान (अधिकतम तापमान) सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है। , 2023।"

Advertisment

जानिए इन राज्यों में मौसम का हाल 

आपको बताते चले कि, 2 से 7 जून तक, बांकुड़ा, बीरभूम, झारग्राम, मुर्शिदाबाद, और नदिया, ऊपर उल्लिखित जिलों के अलावा भी लू की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में तापमान में अत्यधिक वृद्धि के मद्देनजर आईएमडी ने अगले पांच दिनों के लिए राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पर "गर्मी आम जनता के लिए सहनीय है लेकिन कमजोर लोगों जैसे शिशुओं, बुजुर्गों, पुरानी बीमारियों वाले लोगों, लंबे समय तक सूरज के संपर्क में रहने वाले या भारी काम करने वाले लोगों के लिए मध्यम स्वास्थ्य चिंता का विषय है।"

ये खबर भी देखें- MP Weather: दो दिनों में 3 डिग्री बढ़ेगा पारा, ये शहर सबसे गर्म रहा

delhi imd alert India Weather WEST BENGAL Heatstroke Attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें