Heat Wave Alert : भारत में भीषण गर्मी की थपेड़ रहा जहां पर अप्रैल में ही लगने लगी है तो वहीं पर कई राज्यों में गर्मी तो कई में बारिश का मौसम सामने आ रहा है। वही पर मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में गर्म हवाएं यानी कि, हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं पर कई राज्यो की बात करें तो, यहां पर मौसम में मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच नजर आ रहा है।
जाने आईएमडी का अलर्ट
यहां पर भारतीय मौसम विभाग के हाल ही में जारी हुए पूर्वानुमान में बताया कि, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान क्षेत्र में एक चक्रवातीय सर्कल बना हुआ है तो वहीं परताजा पश्चिमी विक्षोब 15 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, इसके चलते कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है। गंगा से सटे पश्चिमी बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में 14-17 अप्रैल के बीच हीट वेव चलने की संभावना है. इसके साथ ही 15-17 अप्रैल के दौरान बिहार में हीट वेव चल सकती है. गैंगेटिक पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने हीट वेट को लेकर येलो वॉच जारी किया है।
Heat wave conditions likely over Gangetic West Bengal, Odisha, Coastal Andhra Pradesh and Bihar.@ndmaindia pic.twitter.com/pFSS2JWidk
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 13, 2023
जाने आगे कैसा रहेगा मौसम
यहां पर मौसम विभाग के अनुसार, आगे के मौसम की बात की जाए तो, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा ताजा पश्चिमी विक्षोभ 15 अप्रैल से एक्टिव हो सकता है, जिसके असर के चलते अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।
पढ़ें ये खबर भी-
दिल्ली में मौसम का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ सकता है और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहेगा। विभाग में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे शहर में सापेक्ष आर्द्रता 46 फीसदी दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे के आसपास दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 280 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
पढ़ें ये खबर भी- https://bansalnews.com/asad-encounter-update-why-trended-on-twitter-will-get-in-the-mud/