Heat Wave Alert: इन दिनों गर्मी के मौसम की दस्तक होने लगी है वहीं पर मौसम में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है जहां पर आज से 15-18 मार्च) के बीच तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जाहिर की है।
जानिए आईएमडी के अलर्ट
आपको बताते चलें कि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम का पूर्वानुमान जाहिर किया है जहां पर हीट वेव अलर्ट (Heat Wave Alert) के बीच आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि, तेलंगाना में गुरुवार से शनिवार (16-18 मार्च) तक अलग-अलग ओलावृष्टि के आसार जताए है। बताया जा रहा है कि, बारिश-आंधी और ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को भी नुकसान हो सकता है।
पूर्वोत्तर राज्यों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी
आपको बताते चलें कि, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए मौसम के हाल बताए है। जहां पर आईएमडी ने सभी पूर्वोत्तर राज्यों को एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया तो वहीं पर कुछ हिस्सों में आज ओलावृष्टि भी होने की सूचना दी है। बता दें कि, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भी छिटपुट हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।