Advertisment

नए साल के जश्न के बीच दिल-दहलाने वाली घटना, कार सवार लड़कों ने लड़की को 4KM तक घसीटा, हादसे में हुई मौत

नए साल के जश्न के बीच दिल-दहलाने वाली घटना, कार सवार लड़कों ने लड़की को 4KM तक घसीटा, हादसे में हुई मौत Heart-wrenching incident amid New Year's celebrations, car-riding boys dragged the girl for 4KM, died in the accident SM

author-image
Bansal News
नए साल के जश्न के बीच दिल-दहलाने वाली घटना, कार सवार लड़कों ने लड़की को 4KM तक घसीटा, हादसे में हुई मौत

नई दिल्ली। नए वर्ष के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से ऐसी तस्वीर आ रही है जो विचलित कर सकती है। पांच लड़कों ने एक लड़की को कार से चार किलोमीटर तक घसीटा। इस घटना में लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक लड़की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात स्कूटी से घर जा रही थी, उसी दौरान कार से उसका एक्सीडेंट हो गया। कार सवार उसे 4 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए।

Advertisment

इस घटना की जानकारी देते DCP हरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब 3 बजे कंझावला इलाके में पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो वहां एक लड़की निर्वस्त्र हालत में लहू-लुहान मिली। घसीटने कि वहज से लड़की का अधिकतर शरीर रगड़कर गायब हो गया। अब पुलिस घटना कि जांच में जुट गई है।

death incident Delhi News Today painful death girl died horrific accident भीषण हादसा Delhi Accident News दुर्घटना delhi latest hindi news नई दिल्ली में बड़ा हादसा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें