Advertisment

Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में 'साइलेंट किलर' कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव

Heart Disease: दिल्ली के वायु प्रदूषण के बीच ही त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है। दीपावली की तैयारी भी सभी जगह हो रही है।

author-image
Bansal news
Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में 'साइलेंट किलर' कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव

Heart Disease: दिल्ली के वायु प्रदूषण के बीच ही त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है। दीपावली की तैयारी भी सभी जगह हो रही है। हालांकि दिल्ली में प्रदूषण के वजह से कोहरा छाया हुआ है। इसे शरीर के लिए अत्यंत घातक बताया जाता है।

Advertisment

त्योहारी सीजन में के कारण घी या तेल वाली चीज खा लेना स्वाभाविक है। लोग, इस सीजन में तोहफों का आदान-प्रदान भी करते हैं। इस सीजन में सबसे कीमती तोहफा 'स्वस्थ हृदय का तोहफा' है।

साइलेंट किलर से बचें

स्वस्थ हृदय न केवल लंबे जीवन का वादा करता है, बल्कि हर उस पल को जीने की क्षमता भी देता है, जो आप अपने प्रियजनों के साथ बिताते हैं। त्योहारी सीजन में 'बुरे कोलेस्ट्रॉल' व 'साइलेंट किलर' का खतरा बना रहता है। कुछ सावधानियों के जरिए हृदय रोग से बचाव किया जा सकता है।

कई भारतीयों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या

10 में से 6 भारतीयों को एलडीएल कोलेस्ट्रॉल की समस्या रहती है, जिसे देखते हुए आपके हृदय की सेहत सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है। खासकर त्योहारों के मौके पर एलडीएल-सी को अकसर 'बैड कोलेस्ट्रॉल' कहा जाता है और उसके उच्च स्तर से अवरोध और हृदय रोग का जोखिम बढ़ सकता है।

Advertisment

हृदय के दूसरे रोगों के विपरीत, कोलेस्ट्रॉल कोई संकेत या लक्षण नहीं दिखाता है, इसलिए इसे 'साइलेंट किलर' कहा जाता है।

करें अपने हार्ट का बचाओ

त्योहारी सीजन में खाद्य-पदार्थों के प्रति सचेत रहना जरूरी है। छुट्टियों के दिनों में खाई जाने वाली कई चीजों में सैचुरेटेड और ट्रांस फैट्स की भारी मात्रा होती है, जिसे कोलेस्ट्रॉल के स्तर में बदलाव हो सकते हैं।

ऐसे में हृदय रोग होने का जोखिम बढ़ सकता है।

दिल की देखभाल करते हुए उसकी सेहत को बनाए रखने के मकसद से समय-समय पर जांच करानी चाहिये।

Advertisment

छोटे अंतराल पर कार्डियोलॉजिस्ट के साथ नियमित रूप से चर्चा करनी चाहिये।

ये भी पढ़ें:

BJP Ghoshnapatra: अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, ये हैं चुनावी मास्टर कार्ड

CG Elections 2023 जीतने के लिए बीजेपी दी ‘मोदी गारंटी’, जानें किस वर्ग को क्‍या मिला?

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में छाई जहरीली धुएं की चादर, आपातकालीन कार्रवाई का इंतजार

Advertisment

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

12th Fail BO Collection Day 7: लगातार पास हो रही विक्रांत की मूवी, 7वें दिन फिल्म ने जोड़े इतने करोड़

US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

Heart Disease,  Diwali, Delhi Pollution, Heart Disease Article, Heart Disease Cause, Heart, Pollution, हृदय रोग, दिवाली, दिल्ली प्रदूषण, हृदय रोग लेख, हृदय रोग कारण, हृदय, प्रदूषण

diwali heart disease delhi pollution Pollution heart Heart Disease Article Heart Disease Cause
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें