हाइलाइट्स
इंदौर-देवास हाईवे पर लगा 40 घंटे लंबा ट्रैफिक जाम।
जाम में 3 लोगों की मौत, हाईकोर्ट में लगी याचिका।
हाईकोर्ट ने जाम को लेकर NHAI से जवाब मांगा।
Indore High Court: इंदौर-देवास रोड पर बीते शुक्रवार से शुरू हुआ भारी जाम 40 घंटे तक बना रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो को हार्ट अटैक आया और एक गंभीर मरीज समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण दम तोड़ बैठा। अब इस लंबे और दर्द भरे ट्रैफिक जाम का मुद्दा अदालत में पहुंचा है। इंदौर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में लापरवाही और प्रशासनिक अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।
इंदौर देवास रोड पर ट्रैफिक जाम के मामले में सोमवार को इंदौर हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका देवास निवासी अधिवक्ता आनंद अधिकारी ने दायर की थी। सुनवाई जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस पवन कुमार द्विवेदी की युगल पीठ द्वारा की गई। मामले में हाईकोर्ट ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से 7 दिन में जवाब मांगा है।
NHAI के जवाब पर अदालत ने जताई नाराजगी
कोर्ट में सुनवाई के दौरान NHAI के वकील ने कहा, “लोग बिना जरूरी काम के इतनी जल्दी क्यों निकलते हैं?” इस बयान पर अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि “क्या सांसद और मंत्रियों के आने के बाद ही जाम हटाया गया?”
जाम की वजह बना निर्माण कार्य
मांगलिया में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को जाम की प्रमुख वजह बताया गया। इससे देवास रोड के साथ-साथ उज्जैन रोड पर भी यातायात बाधित हो गया था। पीड़ित परिवारों ने सिस्टम की नाकामी पर सवाल उठाए हैं। जनहित याचिका में लापरवाही और प्रशासनिक अनदेखी को लेकर सवाल उठे है।
जाम में तीन लोगों की गई जान
- कमल पांचाल (62), बिजलपुर निवासी किसान- डेढ़ घंटे तक कार में फंसे रहने के बाद हार्ट अटैक से मौत।
- बलराम पटेल (55), शुजालपुर निवासी- जाम में फंसने के दौरान दिल का दौरा पड़ा।
- संदीप पटेल (32), गारी पिपल्या निवासी-इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
ये खबर भी पढ़ें… राजा हत्याकांड में बड़ा अपडेट, शिलोम जेम्स के घर से मिला सोनम का लैपटॉप, इसी से हुई थी शिलांग ट्रिप की बुकिंग, खुल रहे कई राज
7 दिन में जवाब पेश करें NHAI
एडवोकेट पटवर्धन ने बताया कि तीन मौतों का मुद्दा अदालत में उठाया गया है और सभी पक्षों से जवाब मिलने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी। हाईकोर्ट ने इस पर NHAI को 7 दिनों में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
जॉय स्कूल संचालक अखिलेश गिरफ्तार, सेना में अफसर रही बहू का आरोप- शादी से पहले चर्च में जबरन कराया था धर्मांतरण
Jabalpur Joy School Owner Akhilesh Arrest: जबलपुर के फेमस जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। इस बार मेबन के खिलाफ उसकी बहू आकांक्षा अरोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मेबन ने अपनी बहू का चर्च में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर अपने बेटे से विवाह करवाया था और उसके बाद उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए हां क्लिक करें…