MLA Devendra Yadav: छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार हिंसा के मामले में पिछले एक महीने से जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव। विधायक की जमानत याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई है। इसकी सुनवाई अब 4 अक्टूबर को की जाएगी। पुलिस के विधायक को एक दस साल पुराने केस में कोर्ट में पेशी कराने के लिए लाई थी, इसके बाद उन्हें वापस सेंट्रल जेल ले जाया गया।
बता दें कि वर्ष 2013 में रायपुर में NSUI (MLA Devendra Yadav) ने प्रदर्शन कर चक्काजाम किया था। इसी मामले में विधायक यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई थी। इसकी अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी। मालूम हो कि प्रदेश के सबसे चर्चित घोटाला कोयला घोटाला मामले में यादव की 24 सितंबर को कोर्ट में पेशी है। यादव की ओर से ED कोर्ट में पेशी और जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
30 सितंबर तक बढ़ाई थी विधायक की रिमांड
मालूम हो कि 17 सितंबर को बलौदाबाजार (MLA Devendra Yadav) कोर्ट में हिंसा मामले की सुनवाई की गई थी। इस पेशी में विधायक देवेंद्र (MLA Devendra Yadav) कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किए गए थे।
देवेंद्र न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग पुलिस ने की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनकर विधायक की रिमांड 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं कोर्ट में लगाई गई जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को गिरफ्तारी हुई थी। तभी से वे पुलिस रिमांड पर हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Niyad Nellanar Scheme: पहचान विहीन नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीण, 33 गांवों का चयन कर पहुंचाएं ये प्रमुख सुविधाएं
बलौदाबाजार हिंसा में भीड़ को उकसाने का आरोप
भिलाई विधायक पर बलौदाबाजार हिंसा में भीड़ को उकसाने का आरोप है। इसी मामले में पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया है। गिरफ्तारी से पहले एमएलए को बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस भेजा, लेकिन वे बयान देने हाजिर नहीं हुए।
तब उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान चाहिए तो मुझे लेकर जाए। इसी बीच तीसरी बार जब नोटिस मिला था तो विधायक ने एसपी से भेंट की थी। जानकारी मिली है कि पुलिस के पास देवेंद्र के खिलाफ सबूत हैं। इसमें कुछ लोगों के बयान भी हैं। साथ ही पुलिस ने कुछ वीडियो भी जुटाए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Miss Universe India 2024 की विनर बनीं रिया सिंघा, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज