Advertisment

Dhirendra Shastri: धीरेन्द्र शास्त्री की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले को लेकर फंसे, आज कोर्ट में पेशी

कलचुरी समाज के भगवान सहस्त्रबाहु पर टिप्पणी करने पर नाराज लोगों ने पंडित शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आज जिला अदालत में सुनवाई है

author-image
Preeti Dwivedi
Chhatarpur: देसी कट्टे के साथ बागेश्वर धाम परिसर में घुसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छतरपुर| Hearing against Dhirendra Shastri Today: अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) की  मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीते दिनों कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु पर टिप्पणी करने के मामले में समाज के नाराज लोगों ने पंडित शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसे लेकर आज जिला अदालत में सुनवाई होनी है. आपको बता दें समाज के लोगों ने जिला कोर्ट में परिवाद लगाया था।

Advertisment

Bageshwar Dham : बागेश्वर सरकार पर मामला दर्ज, सभा में दिया था भड़काऊ भाषण

क्या था मामला -Hearing against Dhirendra Shastri today:

आपको बता दें कलचुरी समाज (Kalchuri Samaj)के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हेंडल से 28 अप्रैल को पोस्ट करके माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन इसके बाद भी  इसके समाज के लोगों ने परिवाद दायर कराइ थी। समाज के लोगों का कहना है कि बाबा के इस बयान से उनकी भावनाओँ को ठेस पहुंची है जिसके चलते उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

Weather Update: MP के 22 ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट, 3 दिन के अंतराल के बाद फिर बढ़ेगी रफ़्तार, ये रहे हेल्प लाइन नंबर

Advertisment

मांगी थी माफ़ी - Hearing against Dhirendra Shastri today:

उन्होंने कहा कि ‘विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है। एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है। हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नहीं था न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है।’

Happy Guru Purnima 2023: गुरू पूर्णिमा पर इन संदेशों से जताएं गुरू का आभार, भेजें ये शुभकामना संदेश

Bansal News Gwalior News Chhatarpur News dhirendra krishna shastri Dhirendra Shastri kalchuri samaj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें