Healthy Skin Care Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपना ख्याल अच्छे से रख नहीं पाता है तीज हो या फिर त्योहार के मौके पर खुबसूरत दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है। ऐसे में आप भी हर समय जवां -जवां और ताजगी से भरी दिखना चाहती है तो घर में मौजूद ही नेचुरल चीजों का उपयोग कर स्क्रब तैयार कर सकते है।
इस तरह के स्क्रब को लगाने से आपके चेहरे पर धूल और गंदगी जमा साफ हो जाती है।
आइए जानते है कैसे तैयार करें स्क्रब
यहां पर इन चीजों के साथ स्क्रब तैयार कर सकते है-
1- चीनी और कच्चा दूध (Sugar and Raw milk)
चेहरे पर बनी पोर्सलाइन और गंदगी को हटाने के लिए स्क्रब तैयार कर सकते है। इसे बनाने के लिए आप दूध में दो चम्मच चीनी मिलाएं। इस तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाकर तीन मिनट तक मसाज करें तो, आपकी स्किन को ग्लोइंग, हेल्दी और सॉफ्ट बनेगी। ऐसे आप हफ्ते में दो बार कर सकते है।
कॉफी और एलोवेरा (Coffee and Aloe Vera)
चेहरे की सफाई के लिए आप घर में मौजूद चीजों से स्क्रब तैयार कर सकते है। इसमें आप कॉफी और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है। इसे तैयार करने के लिए आप एक चम्मच कॉफी पाउडर लो, इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस स्क्रब को नियमित लगाने से परिणाम अच्छे मिलते है।
ओट्स और दही(Oats and Yogurt)
चेहरे की ताजगी के लिए आप होममेड स्क्रब में ओट्स और दही को भी ले सकते है इससे आपकी त्वचा बेहद ही खुशनुमा नजर आएगी। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच ओट्स लें. इस पेस्ट में एक चम्मच कोकोनेट ऑयल भी मिला ले सकते हैं। इस स्क्रब को लगाकर आप कुछ देर में सादे पानी से धो ले तो परिणाम अच्छे मिलते है।
ओट्स और शहद का स्क्रब (Oats and Honey Scrub)
चेहरे के लिए आप ओट्स के साथ एक और स्क्रब तैयार कर सकते है। ओट्स में आप थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे आप स्किन पर रब करते हुए लगाएं और साफ कर लें तो चेहरा जल्द साफ होगा। इसके अलावा स्क्रब से आप मृत त्वचा भी दूर कर चेहरे को चमकदार बना सकते है।
इन तरह के फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा हमेशा जवां-जवां सी नजर आएगी।
ये भी पढ़ें
Note in Phone Cover: आखिर फोन के पीछे कवर में नोट रखना क्यों होता है खतरनाक,जान लीजिए ये खास बात
MP News: शिवपुरी में खुदाई के दौरान मिले 19वीं सदी के 300 से ज्यादा चांदी सिक्के, जानें इनकी कीमत
Udyan Express Fire: केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा तफरी
beauty tips, Hacks of skin care, Healthy Skin care tips, skin care routine, skin care tips