Advertisment

Healthy Liver Tips: फैटी लिवर के खतरे से चाहते हैं बचना, तो इन खाद्य पदार्थों को दिनचर्या में करें शामिल

Healthy Liver Tips: लिवर में अधिक मात्रा में फैट जमा होने के कारण फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ता है. फैटी लिवर के कारण हमारा लिवर...

author-image
Bansal news
Healthy Liver Tips: फैटी लिवर के खतरे से चाहते हैं बचना, तो इन खाद्य पदार्थों को दिनचर्या में करें शामिल

Healthy Liver Tips: लिवर में अधिक मात्रा में फैट जमा होने के कारण फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ता है. फैटी लिवर के कारण हमारा लिवर उस तरह से काम नहीं कर पाता।

Advertisment

दो प्रकार के होते हैं फैटी लिवर

एल्कोहॉलिक फैटी लिवर, जो अत्यधिक मात्रा में शराब पीने के कारण होती है और दूसरी है नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर, यह समस्या खानपान का ख्याल ना रखने के कारण होती है.

नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या का सामना ज्यादातर उन लोगों को करना पड़ता है जो मोटापे के शिकार हैं या जिनकी लाइफस्टाइल काफी खराब है. अनहेल्दी चीजें खाने के कारण भी फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ता है.

सही डाइट है बहुत जरुरी

फैटी लिवर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए डाइट काफी अहम भूमिका निभाती है. लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो हमारे खून में केमिकल्स की मात्रा को संतुलित रखता है.

Advertisment

लिवर पित्त रस भी बनाता है जो लिवर में मौजूद खराब पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. इसके अलावा, यह हमारे शरीर के लिए प्रोटीन का निर्माण, आयरन जमा करने और पोषक तत्वों को एनर्जी में बदलने का काम करता है.

लिवर हेल्थ को बूस्ट करने के लिए खाएं ये चीजें

ओट्स- ओट्स में डाइट्री फाइबर पाया जाता है. इसके खाने से आप लंबे समय तक फुल रहते हैं. इसमें लो फैट और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इसे खाने से वजन घटाने में भी मदद मिलती हैं.

एवोकाडो-  एवोकाडो में अनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है. इसके अलावा यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का भी एक बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है. इसे खाने से फैटी लिवर की समस्या से छुटकारा मिलता है और यह डैमेज लिवर को भी रिपेयर करता है.

Advertisment

फल- कम मात्रा में फल भी लिवर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. संतरे और अंगूर जैसे खट्टे फल लिवर के लिए ज्यादा अच्छे होते हैं. संतरे में मौजूद विटामिन C लिवर में फैट जमा होने से रोकने में मदद करता है.

अंगूर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट भी लिवर को सुरक्षित रखते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट लिवर को डैमेज होने से बचाते हैं. इसी तरह ब्लूबेरी का अर्क और अंगूर के बीज का अर्क लिवर कैंसर कोशिकाओं के विकास को धीमा करता है.

सब्जी- डाइट में पत्तेदार सब्जियां शामिल करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. इससे पुरानी बीमारियों को रोकने में मदद मिल सकती है और मानसिक स्वास्थ्य मे  सुधार होता है. खासतौर से लिवर के लिए ये बहुत अच्छी होती है. इनमें ब्रोकली, फूलगोभी, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, पालक जैसी सब्जियां शामिल हैं.

Advertisment

लहसुन- फैटी लिवर की समस्या से निजात पाने के लिए लहसुन काफी फायदेमंद साबित होता है. इसके अलावा लहसुन वजन कम करने के लिए भी ये काफी फायदेमंद माना जाता है.

ये हैं घातक

शराब-  शराब का ज्यादा सेवन लिवर पर काफी बुरा असर डालता है. पुरुषों को एक दिन में दो और महिलाओं को 1 ड्रिंक से ज्यादा नहीं लेना चाहिए.

चीनी- चीनी ना सिर्फ आपके दांतों के लिए बुरी है बल्कि ये आपकी लिवर को भी खराब करती है. बहुत ज्यादा रिफाइंड शुगर और हाई फ्रक्टोज आपका फैट बढ़ा सकता है जिसकी वजह से लिवर की बीमारियां होती हैं.

कुछ स्टडीज के मुताबिक चीनी लिवर को शराब की तरह ही खराब करती है, भले ही आपका वजन ज्यादा ना हो. अपनी डाइट मे पेस्ट्री और कैंडी जैसी चीजें कम से कम शामिल करें.

विटामिन A सप्लीमेंट- आपके शरीर को विटामिन A की बहुत जरूरत होती है. इसकी भरपाई लाल, नारंगी या फिर या फिर पीले रंगे के फल और सब्जियों से करें.

अगर आप विटामिन A का सप्लीमेंट बहुत ज्यादा ले रहे हैं तो इसका असर आपके लिवर पर पड़ सकता है. विटामिन A का सप्लीमेंट लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें.

सॉफ्ट ड्रिंक्स- स्टडी में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जो लोग सॉफ्ट ड्रिंक ज्यादा पीते हैं उनमें नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज ज्यादा होती है. अपनी डाइट में सोडा का कम से कम इस्तेमाल करने से आपका लिवर सुरक्षित रहेगा. अच्छा होगा कि इसकी जगह आप ताजे ताजे फलों का जूस पिएं.

ट्रांस फैट वाली चीजें-  पैकेज्ड और बेक्ड फूज ट्रांस फैट बढ़ाने का काम करते हैं. ट्रांस फैट की वजह से बढ़ा वजन लिवर के लिए अच्छा नहीं होता है. इस तरह  की कोई भी चीज खरीदने से पहले इसके इनग्रेडिएंट लिस्ट पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब रफ़्तार भरेंगी गाड़ियां, पढ़िए पूरी खबर

Oily Face Care Tips: ऑयली चेहरे और तैलीय त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के 8 टिप्स

त्वचा कैंसर जांच के दिशा-निर्देश भ्रमित करने वाले जान पड़ते हैं, विशेषज्ञों नें दिए सुझाव

OMG 2 Second Day Collection: OMG 2 का दूसरे दिन बढ़ा कमाई का आंकड़ा, देखें कितना हुआ कलेक्शन

Kathfodva Facts: हमेशा लकड़ी क्यों खोदता है कठफोड़वा, क्यों नहीं टूटती है उसकी चोंच, कठफोड़वा का मुहावरा और सीख

Healthy Liver Tips, Healthy Diet Tips, Health Care Tips, Health tips, liver health tips, fatty liver disease, liver disease, foods for liver health, healthy foods for liver, tips for a healthy liver, tips to make liver healthy

health tips Health Care Tips healthy diet tips fatty liver disease foods for liver health healthy foods for liver Healthy Liver Tips liver disease liver health tips tips for a healthy liver tips to make liver healthy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें