Advertisment

Healthy Bones Diet: हड्डियों को करना चाहते हैं मजबूत? अपनी डाइट में आज ही शामिल करे ये 5 चीजें

Healthy Bones Diet: आज के समय में लोगों अपनी डाइट को लेकर बहुत परेशान रहते हैं। हम आपको बताएंगे मजबूत हड्डियों के लिए कैसी डाइट लें।

author-image
Vishalakshi Panthi
Healthy Bones Diet

Healthy Bones Diet: आजकल युवाओं में भी हड्डियों से जुड़ी समस्याएं, जैसे दर्द और कमजोरी आम होती जा रही हैं। इसकी मुख्य वजह हमारी दिनचर्या और पोषण में गिरावट है। खानपान में मिलावट और पोषक तत्वों की कमी के कारण शरीर को हड्डियों के लिए जरूरी ताकत नहीं मिल पाती। हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए कैल्शियम और विटामिन डी के अलावा प्रोटीन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन K जैसे तत्व भी आवश्यक हैं।

Advertisment

हड्डियों की सेहत के लिए जरूरी आहार

अपनी हड्डियों को मजबूत रखने के लिए आपकी डाइट में इन महत्वपूर्ण चीजों का होना जरूरी है-

कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ

Dairy Products

दूध, दही, पनीर जैसे डेयरी उत्पाद कैल्शियम (Foods Rich in Calcium) से भरपूर होते हैं। इसके अलावा छाछ, योगर्ट और टोफू भी कैल्शियम के अच्छे स्रोत हैं और हड्डियों की मजबूती में सहायक हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां

Green Leafy Vegetables

पालक, ब्रोकली, केल और दूसरी पत्तेदार सब्जियों में कैल्शियम के साथ-साथ मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन K भी पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व हड्डियों के स्वास्थ्य में मददगार होते हैं।

Advertisment

फैटी फिश का सेवन

Fatty FIsh

सार्डिन और साल्मन (Fatty Fishes) जैसी मछलियां कैल्शियम का अच्छा स्रोत हैं। नॉन वेजिटेरियन लोग अपनी डाइट में इनका शामिल करके हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं।

मशरूम से विटामिन डी

Mushroom

खास तरह के मशरूम जो सूरज की रोशनी (UV लाइट) में उगते हैं, उनमें प्राकृतिक रूप से विटामिन डी (Vitamin D) पाया जाता है, जो शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है।

फलों का सेवन बढ़ाएं

Fruits

खट्टे फलों में मौजूद विटामिन C शरीर में कोलेजन के निर्माण में सहायता करता है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक है।

Advertisment

National Parents Day 2025: बुजुर्ग माता-पिता का बनें सहारा, उन्हें कुछ नहीं सिर्फ आपका थोड़ा वक्त चाहिए, ऐसे रखें ध्यान

National Parents Day 2025: हमारे माता-पिता ने पूरी जिंदगी हमारे लिए काम किया, हमें पाल-पोसकर बड़ा किया, हमारी हर जरूरत को खुद से ऊपर रखा। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

calcium Calcium Rich Foods Bones how to strong bones anti ageing anjeer benefits figs how to eat anjeer anjeer for weight loss skin tight cumin seeds jeera water jeera water for weight loss
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें