कोरिया से निलेश तिवारी की रिपोर्ट
कोरिया। पूरे प्रदेश सहित कोरिया जिले में भी स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं। जिससे जिल भर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में पोस्टमार्टम को लेकर परिजन को घंटो परेशान होना पड़ रहा है। कोरिया में एक शख्स का पोस्टमार्टम पिछले दो दिन से नहीं हो पा रहा था जब जिला प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप किया तब जाकर मृतक का पोस्टमार्टम हो सका।
24 सूत्रीय मांगो लेकर हड़ताल
इन दिनों छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ 24 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं। ऐसे में मरीजों को इलाज न मिलने से मरीजों परेशानी हो रही हैं। स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल कब खत्म होगी इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि कितने दिनों और ये हड़ताल चलने वाली है।
मरीजों को हो रही परेशानी
जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में दो दिनों से पोस्टमार्टम नहीं होने से मृतकोें के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारयों ने पोस्टमार्टम कर्मचारियों को बुला कर उन्हें समझाईस देकर पोस्टमार्टम करवाया।
बता दें कि इस हड़ताल में सराई कर्मी, सुरक्षाकर्मी, के साथ ही अस्पताल के वार्ड बॉय भी शामिल हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी सरकार पर दबाब बना रहे हैं ताकि उनकी मांगे जल्दी पूरी हो सके। स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से गरीब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा हैं। जिससे उनके ऊपर इलाज में आर्थिक बाेझ बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें:
Bhilai News: भिलाई में हनुमान मंदिर पर पथराव, हिन्दू संगठन ने किया थाने का घेराव
SAFF Championship 2023: कुवैत को हराकर भारत ने जीती सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप, नौवीं बार जीता खिताब
Aaj ka Rashifal: इन राशियों के लिए आज का दिन है धन-योग के लिए विशेष, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
Delhi Metro: अब मेट्रो टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं, फोन से हीं फटाफट करें टिकट
MP Viral News: आदिवासी व्यक्ति सरकारी अफसरों से था परेशान, किया ऐसा काम दंग रह गए अफसर