Advertisment

CG News: 24 दिनों से हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी, CMHO ने जारी किया अंतिम नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 दिनों से अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: 24 दिनों से हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी, CMHO ने जारी किया अंतिम नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

जशपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 दिनों से अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों पर जिला प्रसाशन अब बड़ी कारवाई करने का मन बना रहा है। इधर जशपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो ने हड़ताल में शामिल रेगुलर मद के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अंतिम नोटिस जारी किया है।

Advertisment

अनुबंध समाप्त करने की दी चेतावनी

नोटिस में कहा गया है कि अगर स्वास्थ्य कर्मी जल्द हड़ताल खत्म कर काम पर नहीं लौटे तो चिकित्सको का अनुबंध समाप्त कर या फिर निलंबन की कारवाई की जाएगी।

40 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर

दरअसल, पिछले कई दिनों से जशपुर में 800 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन कर रहे हैं। वहीं प्रदेशभर में करीब 40 हजार स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर है। स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से मरीजों को इलाज न मिलने परिजनों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।

5 हजार स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

बता दें कि प्रदेशभर में अब तक 5 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा चुका हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने कई प्रकार से सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। इसलिए स्वास्थ्यकर्मी प्रदेश के जिला मुख्यालय सहित राजधानी रायपुर में अपनी मांग को मनमाने के लिए अब भी आंदोलनरत् हैं।

Advertisment

जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को काम पर लौटने की अपील की है।

पांच बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक

जशपुर। जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलती दिखाई दे रही है। कहीं छात्र-छात्राओं की संख्या कम है। शिक्षक ज्यादा तो कहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। मामल पत्थलगांव का है। यहां दिवानपुर के एक सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या पांच है और शिक्षकों की संख्या तीन जिनमें से इक्का दुक्का बच्चे ही स्कूल पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें:

Ujjwala Yojana: मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा लाभ

Advertisment

कभी बसों में बेचते थे पेन, और फिर एक बिजनेस आइडिया से बन गए 2300 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

Feng-Shui: क्या है जापानी बिल्ली यानि Lucky Cat के पीछे की कहानी, किस समस्या के लिए कौन से रंग की होती है शुभ

क्या ड्राइविंग लाइसेंस देने की व्यवस्था के लिए कानून में बदलाव जरूरी है, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा

Advertisment

मकान मालिक की टोका-टाकी से हैं परेशान, तो काम आएंगे ये कानूनी प्रावधान

यानि सरकार को लाखों का नुकसान होते साफ दिखाई दे रहा है। जिले में ऐसे कई स्कूल हैं जिनकी ऐसी ही हालत है। तो वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी हैं। जहां बच्चे तो पढ़ने आते हैं। लेकिन पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी है।

जशपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, स्वास्थ्यकर्मी छत्तीसगढ़, स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल, पत्थलगांव जशपुर, Jashpur News, Chhattisgarh News, Health Workers Chhattisgarh, Health Workers Strike, Pathalgaon Jashpur

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज jashpur news जशपुर न्यूज health workers strike Health Workers Chhattisgarh Pathalgaon Jashpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें