Advertisment

Health Update: ये 4 चीजें बन सकती हैं हाई कोलेस्ट्रॉल का कारण, आज से ही कम करें इन का सेवन

आज कल डायबिटीज, बीपी जैसी समस्याएं तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही हैं। कोलेस्ट्रॉल इन्हीं समस्याओं में से एक है।

author-image
Bansal News
Health Update: ये 4 चीजें बन सकती हैं हाई कोलेस्ट्रॉल का कारण, आज से ही कम करें इन का सेवन

Health Update: आज कल डायबिटीज, बीपी जैसी समस्याएं तेजी से लोगों को अपना  शिकार बना रही हैं। कोलेस्ट्रॉल इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिसका लेवल बढ़ने से गंभीर समस्याएं उत्‍पन्न हो सकती हैं।

Advertisment

इतना ही नहीं कोलेस्ट्रॉल हर्ट से जुड़ी कई बीमारियों का सबसे बड़ा कारण बताया जाता है। ऐसे में आवश्‍यक है कि इसके बढ़ते लेवल को कंट्रोल करना जरूरी है।

कोलेस्ट्रॉल खून में उपस्‍थित मोमनुमा पदार्थ है, जो हेल्दी सेल्स बनाने के लिए जरूरी होता है। लेकिन खानपान मे लापरवाही करने से हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेबल बढ़ने लगता है। जो सेहत के लिए खतरनाक होता है। आज हम ऐसे खाद्य पदार्थों के बारें में चर्चा करेंगे जो इस बढ़ाते हैं।

फ्राइड फूड्स(Fried Foods)

कोलेस्ट्रॉल की समस्‍य से बचना है तो तले हुए फूड आइटम्स से दूरी बना बहद जारूरी है। फ्रेंच फ्राइज, फ्राइड चिकन और डोनट्स आदि ऐसे तेल का इस्तेमाल कर बनाए जाते हैं, जिसमें सेचुरेटेड या ट्रांस फैट की मात्रा अधिक होती है।साथ ही यह हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ाते हैं।

Advertisment

शुगर वाले ड्रिंक(Sugary Drinks)

इसके अंतर्गत सोडा, फ्रूट जूस समेत अन्य मीठे पेय पदार्थ शामिल हैं, जो वजन बढ़ाने के साथ ही दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ाने में अहम रोल निभाते हैं। इसलिए कोलेस्ट्रॉल का लेबल बढ़ने पर पानी, हर्बल चाय या फिर बिना शक्‍कर वाले पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

वसा वाले डेयरी उत्पाद(Fatty Dairy Products)

कोलेस्ट्रॉल की समस्या में वसा वाले डेयरी उत्पादों का सेवन करना हानिकारक माना जाता है। क्‍योंकि दूध, फुल फैट पनीर और मक्खन में सेचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक होती है। जिससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की संभावना अधिकती है। इसलिए इन का सेवन करने से बचना चाहिए।

फास्ट फूड का सेवन(Fast Food)

आजकल फास्ट फूड हमारे खानपान का एक अहम हिस्सा बन गया है। जिसमें सेचुरेटेड और ट्रांस फैट की मात्रा काफी अधिक रहती है। फास्ट फूड का लगातार सेवन करना सेहत के लिए खतरनाक होता है। साथ ही इससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा रहता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

कवर्धा जिले में सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष ने किया फर्जीवाड़ा, किसानों ने खोला मोर्चा

CG News: इन छात्रों को सरकार दे रही निशुल्‍क कोचिंग, 150 केन्द्रों पर इस तारीख से होगी संचालित

CG Election 2023: शिवसेना ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, इन नेताओं के नाम पर लगी मुहर

Advertisment

Chhattisgarh News: नक्सली लोगों में फैला रहे भ्रम, वीडियो भेजकर कही ये बातें

World Cup 2023: वर्ल्ड कप विजेता और उपविजेता को पुरस्कार में मिलेंगे इतने लाख डॉलर, जानें पूरी खबर

Cholesterol, Lifestyle, Food, Health Update,Bansal News, कोलेस्ट्रॉल, लाइफस्‍टाइल, खानपान, हैल्थ अपडेट, बंसल न्‍यूज 

Bansal News बंसल न्यूज़ lifestyle food Health Update Cholesterol "लाइफस्टाइल" कोलेस्ट्रॉल खानपान हैल्थ अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें