Advertisment

ये हैं तीन अचूक योगासन: इन्‍हें रोज करने से नहीं चढ़ेगा मोटापा और रहेगा लिवर भी स्‍वस्‍थ

Yoga For Healthy Liver: मानव के शरीर में लिवर का विशेष महत्‍व होता है। लिवर हमारे शरीर का एक बड़ा और महत्‍वपूर्ण अंग होता है।

author-image
Aman jain
ये हैं तीन अचूक योगासन: इन्‍हें रोज करने से नहीं चढ़ेगा मोटापा और रहेगा लिवर भी स्‍वस्‍थ

Yoga For Healthy Liver: मानव के शरीर में लिवर का विशेष महत्‍व होता है। लिवर हमारे शरीर का एक बड़ा और महत्‍वपूर्ण अंग होता है।

Advertisment

लिवर का काम हमारे शरीर में खाने को पचाना और शरीर से अपशिष्ट पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करना होता है।

आज कल के व्‍यस्‍त जीवन में हम अपने शरीर का ज्‍यादा ध्‍यान नहीं रखते हैं और गलत आदतों या गलत खान पान के कारण लिवर खराब होने लगता है।

मानव के शरीर मे लिवर खराब होने से कई खतरनाक बीमारियां बढ़ने लगती हैं। आज के समय में सामान्‍य व्‍यक्ति की लाइफ में एक खतरनाक बीमारी फैटी लिवर और मोटापा भी है जो शरीर में तेजी से बढ़ रही है।

Advertisment

डॉक्‍टरों का कहना है कि फैटी लिवर होने का सबसे बड़ा कारण लाइफस्‍टाइल और खान पान में किसी भी प्‍लानिंग का शामिल न होना हो सकता है।

व्‍यक्ति का अपने खान पान पर ध्‍यान न होने के कारण इसकी समस्‍या काफी बढ़ रही है। फैटी लिवर की समस्‍या अक्सर शराब पीने वालों को होती है और कुछ सालों से इसके केस काफी बड़ गए हैं।

आप अपने लिवर को हैल्‍थी रखने के लिए और बीमारियों से दूर रहने के लिए हमारे द्वारा बताए जा रहे योगा आसन को रोजाना अपने घर पर कर सकते हैं।

Advertisment

इनके प्रयोग से कुछ दिन में आपको अच्‍छा रिजल्‍ट मिलेगा।

जानु शीर्षासन

जानु शीर्षासन को सरल आसन माना जाता है। इसे अष्टांग योग शैली में किया जाता है। इसे एक टांग से 30 से 60 सेकेंड तक करने की सलाह दी जाती है।

इसका दोहराव सिर्फ एक बार ही किया जाता है। जानु शीर्षासन के अभ्यास से एंड़ी, जांघ, कंधे, पिंडली, हाथ, पीठ अधिक मजबूत होते हैं।

जबकि जानु शीर्षासन के अभ्यास से टखना, नाभि, ग्रोइन, जांघें, कंधे, फेफड़े, पिंडली, गले की मांसपेशियां, गर्दन पर खिंचाव आता है।

Advertisment

publive-image

हाथों से पैर के तलवों पर दबाव डालने से तलवे और हाथों पर मौजूद कई प्वाइंट पर दबाव पड़ता है। इन बिंदुओं को एक्यूप्रेशर चिकित्सा में बेहद अहम माना जाता है।

यह बिंदु शरीर के विभिन्न अंगों को स्टिम्युलेट कर सकते हैं। इस तरह के दबाव से लिवर, पैंक्रियाज, किडनी, पेट और स्पिलीन या तिल्ली में स्टिम्युलेशन बढ़ जाता है।

इसके करने से पाचन सुधरता है। जानु शीर्षासन करने से पेट पर जबरदस्त दबाव पड़ता है। इस दबाव से पेट के भीतरी अंग उत्तेजित होने लगते हैं। यह पाचन प्रक्रिया में भी भरपूर मदद करता है।

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

अर्ध मत्स्येन्द्रासन को करने के लिए अपने एक पैर के उपर से हाथ को ले जाए और दूसरे पैर के अंगूठे को पकड़ने की कोशिश करें फिर धिरे से सांस छोड़ते हुए अपने धड़ को मोड़ें, और फिर अपनी गर्दन को मोड़ने का प्रयास करें, और फिर उसी ओर ध्यान केंद्रित करें।

publive-image

अपने हाथ को फर्श पर अच्छे से टिका लें। इस आसन से पेट के सभी अंग वृक्क (किडनी), यकृत (लीवर), अग्न्याशय (पैनक्रयाज) प्रभावित होते हैं। इस आसन के करने से रासायन निर्माण का संतुलन बना रहता है। शर्करा (सुगर) नियंत्रित रहता है।

हलासन

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपनी पीठ के बल जमीन पर लेट जाएं और अपने दोनों हाथों को नीचे रख लें।

उसके बाद धीरे धीरे अपने दोनों पैरों को बराबर से ऊपर उठाएं और फिर अपनी कमर के सहारे अपने सिर के पीछे की ओर जाए।

publive-image

अपने सिर को तब तक सिर के पीछे ले जाएं जब तक आपके पैर ज़मीन को न छू लें। इस आसन में शरीर की आकृति खेत मे बैल द्वारा चलाये जाने वाले हल जैसी होने के कारण हलासन कहते हैं।

हलासन हमारे शरीर को लचीला बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे हमारी रीढ़ सदा जवान बनी रहती है और वह लचीली ओर ताकतवर होती है।

यह भी पढ़ें-  Phone Hacking: Phone हैक होते ही होने लगते हैं ऐसे काम, जिन्‍हें जान आप हो जाएंगे हैरान, जानें कैसे रखें फोन को सेफ

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें