Advertisment

एमपी की स्वास्थ्य व्यवस्था फिर फेल: शिवपुरी में सीधी जैसा मामला, एंबुलेंस न मिलने पर महिला का बाइक से ले जाते समय प्रसव

Health System of MP: गर्भवती महिला को एंबुलेंस न मिलने के कारण बाइक पर ले जाया जा रहा था।रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई।

author-image
Rohit Sahu
एमपी की स्वास्थ्य व्यवस्था फिर फेल: शिवपुरी में सीधी जैसा मामला, एंबुलेंस न मिलने पर महिला का बाइक से ले जाते समय प्रसव

Health System of MP: मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार के बड़े बड़े दावे धरे रह जा रहे हैं। जिस कारण आम जनता को जान का जोखिम लेना पड़ रहा है। प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का एक और मामला शिवपुरी से सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस नहीं मिली। जिसके बाद महिला को परिजन बाइक से ही अस्पताल ले जाने के लिए मजबूर हुए। बाइक पर ले जाते समय रास्ते में ही महिला का प्रसव हो गया।

Advertisment
कई बार फोन करने पर भी नहीं आई एंबुलेंस

घटना मंगलवार रात की है। शिवपुरी के बदरवास कस्बे में एक गर्भवती महिला को रेलवे अंडर ब्रिज के पास रास्ते में ही डिलीवरी (Roadside Delivery In shivpuri) हो गई। यह दर्दनाक और असहज स्थिति उस महिला और उसके परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरी थी। यह सब उस परिवार को इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि 108 एंबुलेंस उन्हें समय पर लेने नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की नई योजना: होनहार छात्रों को 10 लाख रुपए का लोन देगी सरकार, पढ़ाई करने में नहीं होगी परेशानी

सीधी में भी सामने आई थी ऐसी बदहाली

ऐसा ही मामला एमपी के सीधी से भी सामने आया था जहां प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर उजागर हुई थी। वहां भी एंबुलेंस न मिलने से एक महिला को ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा था। रास्ते में ही महिला का प्रसव हो गया था जिससे नवजात की मौत हो गई। बता दें सीधी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के ही जिले की व्यवस्था इतनी बदहाल हैं तो प्रदेश के बाकी जिलों के हेल्थ सिस्टम (Health System Of MP) का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: कार के लाइसेंस पर ट्रक चलाने पर रोक नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा 2017 का फैसला, चला सकेंगे 7500 किलो तक के वाहन

Roadside Delivery In shivpuri Health System Of MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें