Advertisment

Fourth wave of covid: विश्व में कोविड की चौथी लहर, भारत में तीसरी लहर में घटी मृत्यु दर - स्वास्थ्य सचिव

कोरोना के  बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कोरोना से जुड़े कई जरूरी सवालों का जवाब दिया।

author-image
Bansal news
Fourth wave of covid: विश्व में कोविड की चौथी लहर, भारत में तीसरी लहर में घटी मृत्यु दर - स्वास्थ्य सचिव

नई दिल्ली। कोरोना के  बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कोरोना से जुड़े कई जरूरी सवालों का जवाब दिया।

Advertisment

विश्व में कोविड की चौथी लहर

वर्तमान में विश्व में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है, पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज़ किए गए। पिछले 4 सप्ताह में अफ्रीका में कोविड मामले घट रहे हैं। एशिया में कोविड मामले बढ़े हैं। यूरोप में भी मामले घट रहे हैं:

भारत में 19 लाख सक्रिय मामले

भारत में वर्तमान में लगभग 19 लाख सक्रिय मामले हैं, पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन लगभग 2,71,000 मामले दर्ज़ किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट 16% है। पिछले 24 घंटों में 3,17,000 मामले दर्ज़ किए गए। 1 जनवरी को सिर्फ 22 हज़ार मामले दर्ज़ किए गए थे

4 दिनों में बढ़ाया गया कोविड टेस्ट

 पिछले 4 दिनों में प्रतिदिन कोविड टेस्ट को लगातार बढ़ाया गया है। पिछले 24 घंटों में लगभग 19 लाख टेस्ट किए हैं। महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2% से बढ़कर 22% हो गई है। कर्नाटक में पॉजिटिविटी 4 सप्ताह पहले 0.5% थी जो अब 15% हो गई है

Advertisment

तीसरी लहर में मृत्यु दर घटी

कोविड की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की तुलना में होने वाली मृत्यु बहुत घट गई हैं। दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 2% थी, अब तीसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 72% है।

corona कोरोना वायरस coronavirus कोरोना corona news covid omicron omicron news corona death covid news ओमिक्रोन omicron death fourth wave of covid ओमिक्रोन के केस कोरोना जांच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें