Advertisment

Fruit Overeating Side effects: ज्यादा फल खाना पड़ सकता है भारी, हो सकते हैं फैटी लिवर और दिल के रोग

Fruit Overeating Side effects: ज्यादा फल खाना पड़ सकता है भारी, हो सकते हैं फैटी लिवर और दिल के रोग

author-image
Ujjwal Jain
Fruit Overeating Side effects: ज्यादा फल खाना पड़ सकता है भारी, हो सकते हैं फैटी लिवर और दिल के रोग

हाइलाइट्स 

  • फलों की शुगर से बढ़ता फैटी लिवर का खतरा
  • सीजन में ही फल खाने की दी सलाह
  • ज्यादा फल से बिगड़ सकता है इंसुलिन लेवल
Advertisment

Fruit Overeating Side effects:फल को हमेशा हेल्दी माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा फल खाना भी नुकसानदायक हो सकता है? स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, फलों में मौजूद प्राकृतिक शक्कर यानी फ्रुक्टोज अगर अधिक मात्रा में ली जाए, तो यह शरीर के लिए उतनी फायदेमंद नहीं रहती जितनी मानी जाती है।

फल हमेशा हेल्दी नहीं, जानें क्यों ?

विशेषज्ञों के मुताबिक फल शरीर के लिए ज़रूरी पोषक तत्व, विटामिन्स और फाइबर का अच्छा स्रोत हैं, लेकिन इनमें पाई जाने वाली प्राकृतिक शक्कर (फ्रुक्टोज) अगर ज़्यादा मात्रा में ली जाए, तो इसका असर इंसुलिन लेवल पर पड़ता है। धीरे-धीरे यह शुगर शरीर में जमा होकर फैटी लिवर, डायबिटीज़ और हृदय रोग जैसी बीमारियों का कारण बन सकती है।

publive-image

यें भी पढ़ें:Sharad Purnima 2025: चांदनी रात में क्यों रखी जाती है खीर, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Advertisment

सीजन के बाहर फल क्यों न खाएं ?

हर फल का एक प्राकृतिक मौसम होता है, जिसमें उसका पोषण शरीर के अनुकूल रहता है। लेकिन जब फलों को सीजन के बाहर खाया जाता है, तो उनका शुगर और पोषण संतुलन बदल जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सीजनल फल ही सीमित मात्रा में खाना चाहिए, ताकि शरीर पर इसका असर सकारात्मक रहे।

फ्रुक्टोज कैसे नुकसान पहुंचाता है ?

फ्रुक्टोज एक प्रकार की प्राकृतिक शक्कर है, लेकिन जब इसे ज़रूरत से ज़्यादा खाया जाता है, तो यह लिवर में फैट जमा करती है और मेटाबॉलिज्म पर असर डालती है। इससे ट्राइग्लिसराइड्स और कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ सकता है। यही कारण है कि जो लोग फलों का अधिक सेवन करते हैं, उनमें  फैटी लिवर और ब्लड शुगर असंतुलन की समस्या देखने को मिलती है।

फल खाने का सही तरीका

publive-image

विशेषज्ञों का मानना है कि फल पूरी तरह से छोड़ना सही नहीं है, बल्कि संयमित मात्रा में उनका सेवन करना चाहिए।

Advertisment
  • फल सीजन के अनुसार खाएं।
  • दिन में एक या दो बार ही फल लें।
  • जूस या कटे फल के बजाय पूरे फल खाएं।
  • खाली पेट या रात में फल खाने से बचें।

फल सेहत के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन जब इन्हें बिना सीमा के खाया जाए तो ये शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि आप फल सीमित मात्रा में और उनके मौसम में ही खाएं तभी ये सच में “नेचर का गिफ्ट” कहलाएंगे।

यें भी पढ़ें: मां-बाप को ऐतराज नहीं तो आपको क्यों.. फैशन शो के ऑडिशन में हिंदू संगठनों ने मचाया हंगामा

Advertisment
health news Heart Health fruit warning fructose effects fatty liver diabetes risk fruit sugar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें