कांकेर। भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत संबलपुर में एक मंदिर में प्रसाद खाने के बाद 70 से अधिक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। भानुप्रतापपुर के संबलपुर में एक मंदिर से प्रसाद खाने के बाद ग्रामीणों ने उल्टी और दस्त बुखार की शिकायतों से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पीड़ित है।
कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सीएमएचओ अविनाश खरे को स्वास्थ्य अमले के साथ संबलपुर भेजा जिसके बाद सीएमएचओ अविनाश खरे ने घर-घर जाकर मरीजों की जानकारी ली है। स्वास्थ्य अमले को तैनात कर मितानिनों को घर घर भेजा जा रहा है। राहत हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इलाके में अगले 24 घंटे तक डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। बीमारियों से प्रभावितों की संख्या 70 पहुंचीं चुकी है।
पति ने की पत्नी और 3 बेटियों की ली जान
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी सहित 3 बच्चों की जान से मार दिया। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया।
मामला पंतोरा चौकी थाना बलौदा का
पूरा मामला पंतोरा चौकी थाना बलौदा का है। बताया जा रहा है कि मां अपने तीन बेटियों के साथ घर में सो रही थी तभी आरोपी ने फावड़ा मारकर सबकी जान ले ली। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया।
आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
इस हत्याकांड को आरोपी ने 31 जुलाई की रात को अंजाम दिया था। इस घटना की जानकरी 2 अगस्त की रात को लगी। जिसके बाद गांव के सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड का आरोपी देशराज कश्यप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, विगत 10 साल से उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:
भारत में 5000mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ Lava Yuva 2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Congress screening committee: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा, MP-CG में इन्हें बनाया चेयरमैन