Advertisment

Kalyan Singh: पूर्व मुख्यमंत्री कल्‍याण सिंह की तबीयत में सुधार, PGI ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी जानकारी

Kalyan Singh: पूर्व मुख्यमंत्री कल्‍याण सिंह की तबीयत में सुधार, PGI ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी जानकारी, Health of former Chief Minister Kalyan Singh improved PGI issued medical bulletin

author-image
Shreya Bhatia
Kalyan Singh: पूर्व मुख्यमंत्री कल्‍याण सिंह की तबीयत में सुधार, PGI ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी जानकारी

लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य में निरंतर सुधार हो रहा है और उनकी सेहत पहले से बहुत बेहतर है। लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ‘क्रिटिकल केयर मेडिसिन’ के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में कल्याण सिंह (89) भर्ती हैं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है।

Advertisment

एसजीपीजीआई द्वारा शुक्रवार पूर्वाह्न ग्यारह बजे जारी बुलेटिन में बताया गया, ''आज कल्‍याण सिंह की स्थिति पहले से बहुत बेहतर है और उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है, वह बातचीत भी कर रहे हैं। हृदयरोग, तंत्रिका रोग, मधुमेह रोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञ समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है। विशेषज्ञ महत्वपूर्ण मानदंडों और उनकी दैनिक जांच पर नजर रख रहे हैं।’’   एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आर के धीमान स्वयं उनके इलाज की निगरानी कर रहे हैं।

सिंह पिछले 21 जून को अनियंत्रित रक्त शर्करा और रक्तचाप आदि की शिकायत के बाद डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में भर्ती हुए थे। संस्थान के अनुसार तीन जुलाई की रात में रक्तचाप अत्यधिक बढ़ने के कारण कल्‍याण सिंह को दिल का हल्का दौरा पड़ा, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद चार जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था।

Advertisment
News state UP News Lucknow news UP Politics Ex Chief Minister Kalyan Singh Kalyan Singh health improves Kalyan Singh Health Update Senior BJP leader Kalyan Singh SGPGI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें