Advertisment

Bhopal News: जेल में बंद सिमी के 4 आतंकियों की तबीयत बिगड़ी, 2 जेपी अस्पताल में भर्ती, कुछ दिनों से कर रहे थे भूख हड़ताल

Bhopal News: जेल में बंद सिमी के 4 आतंकियों की तबीयत बिगड़ी, 2 जेपी अस्पताल में भर्ती, कुछ दिनों से कर रहे थे भूख हड़ताल।

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal News: जेल में बंद सिमी के 4 आतंकियों की तबीयत बिगड़ी, 2 जेपी अस्पताल में भर्ती, कुछ दिनों से कर रहे थे भूख हड़ताल

   हाइलाइट्स

  • जेल में बंद 4 सिमी आतंकियों की बिगड़ी तबीयत।
  • 2 जेपी अस्पताल में भर्ती।
  • अपनी मांगों को लेकर कर रहे भूख हड़ताल।
Advertisment

Bhopal News: राजधानी भोपाल के करोंद इलाके में स्थित केंद्रीय जेल में बंद 4 सिमी आतंकियों की तबियत बिगड़ गई है। बता दें, कि प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के आतंकी बीते कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं। जिसके चलते गुरुवार 8 फरवरी को इनकी तबीयत बिगड़ गई।

तबियत के बिगड़ने के बाद इनमें से 2 आतंकियों अबू फैसल और कमरूद्दीन को जेल प्रशासन ने जेपी अस्पताल में भर्ती कराया है। जेल प्रशासन इसके बारे में शासन को लगातार अवगत करा रहा है। जेल में बंद आतंकी सामूहिक नमाज पढ़ने की अनुमति देने, न्यूज पेपर, अंडा सेल से बाहर घूमने, लाइब्रेरी की सुविधा के साथ-साथ घड़ी भी मुहैया कराने जैसी मांगें कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर ये पहले भी भूख हड़ताल कर चुके हैं।

संबंधित खबर:MP Coaching Center Sting: खुलेआम कैसे नई शिक्षा नीति की धज्जियां उड़ा रहे बड़े कोचिंग संस्थान, बंसल न्यूज डिजिटल के स्टिंग में हकीकत का खुलासा

Advertisment

   कलेक्टर ने किया था जेल का दौरा

8 फरवरी गुरुवार रात को कलेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने जेल (Bhopal News) का दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर ने भोजन कक्ष, भंडार कक्ष और मुलाकात कक्ष को देखा। जेल परिसर में स्वच्छ और अच्छी तरह से रखरखाव करने क निर्देश भी दिए। बंदियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं बेहतर रहती हैं। इस दौरान ADM हरेंद्र नारायण और SDM आदित्य जैन भी मौजूद थे।

hindi news Bansal News bhopal news MP news 2 jp admitted hospital atanki tabiyat bigdi simi atanki news simi terrorists health
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें