Advertisment

Union Health Ministry: ऑनलाइन सिगरेट बिक्री पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 वेबसाइटों को भेजा नोटिस, कही ये बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ई सिगरेट बेचने को लेकर 15 वेबसाइटों को नोटिस भेजा है उन्हें उत्पाद की बिक्री और विज्ञापन रोकने का निर्देश दिया

author-image
Agnesh Parashar
Union Health Ministry: ऑनलाइन सिगरेट बिक्री पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 वेबसाइटों को भेजा नोटिस, कही ये बात

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ई सिगरेट बेचने को लेकर 15 वेबसाइटों को नोटिस भेजा है तथा उन्हें इस उत्पाद की बिक्री और विज्ञापन रोकने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि छह और वेबसाइट पर भी नजर है।

Advertisment

मंत्रालय की सोशल मीडिया पर भी नजर

उन्होंने बताया कि मंत्रालय सोशल मीडिया पर ई सिगरेट की बिक्री और विज्ञापन पर भी करीबी नजर रखे हुए है और उन्हें भी नोटिस दिया जा सकता है। एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई भाषा को बताया अगर वे इसका जवाब नहीं देते हैं और कानून का पालन नहीं करते हैं तब स्वास्थ्य मंत्रालय इस बारे में कार्रवाई के लिए इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्यागिकी मंत्रालय को लिखेगा।

सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री है प्रतिंबंधित

इसी के अनुरूप इन वेबसाइटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। वर्ष 2019 में इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध (उत्पादन, निर्माण, निर्यात, आयात, आवाजाही, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन’) अधिनियम प्रभाव में आया था। इन वेबसाइटों को भेजे गए स्वास्थ्य मंत्रालय के नोटिस में कहा गया है।

इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध अधिनियम

हमने पाया है कि ई सिगरेट की अवैध बिक्री और ऑनलाइन विज्ञापन से जुड़ी सूचनाएं आपके प्लेटफार्म पर प्रदर्शित, प्रकाशित, प्रसारित एवं साझा की जा रही हैं जो इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध अधिनियम की धारा 4 के तहत गैरकानूनी है।

Advertisment

इसमें कहा गया है कि इसके आलोक में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 79 (3) (बी) और 15 नवंबर 2021 की सरकारी अधिसूचना के तहत आपको निर्देश दिया जाता है कि इन तक पहुंच को समाप्त करके और साक्ष्य को किसी प्रकार से नुकसान पहुंचाये बिना चिन्हित जानकारी को हटायें।

ये भी पढ़ें: 

UP News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से खुफिया जानकारी के आधार एटीएस ने की पूछताछ             

MP Weather Heavy Rain: इन जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, 24 घंटों में 8 इंच बारिश का अनुमान

Advertisment

India Weather Update: बांकेबिहारी मंदिर की गलियों में पहुंचा पानी, इन राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का हाई अलर्ट

MP News:कमलनाथ का किला ढहाने BJP की बड़ी रणनीति, पांडुरना हो सकता है एमपी का 54 वां जिला

Sidhi Urine Scandal: रासुका के खिलाफ आरोपी की पत्नी पहुंची कोर्ट, राज्य सरकार और सीधी के कलेक्टर को नोटिस

Advertisment

Health Ministry स्वास्थ्य मंत्रालय new delhi news नई दिल्ली न्यूज़ 15 वेबसाइटों को नोटिस notice to 15 websites Online cigarette sale ऑनलाइन सिगरेट बिक्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें