Corruption: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अवर सचिव को एक चिकित्सा पेशेवर को ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ (एसओएन) जारी करने के लिए उससे कथित रूप से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय अमेरिका में उच्च चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक भारतीय डॉक्टरों को ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ जारी करता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी गिरफ्तार
अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी अवर सचिव सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस डॉक्टर ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आवेदन किया था.
अधिकारियों के अनुसार, कुमार ने ‘स्टेटमेंट ऑफ नीड’ की मूल प्रति उपलब्ध कराने के लिए कथित तौर पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी. सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, “शिकायतकर्ता ने उक्त प्रमाणपत्र का प्रिंटआउट संलग्न किया है, जो आरोपी अपर सचिव द्वारा उसके मित्र को ईमेल के माध्यम से भेजा गया था”.
ये भी पढ़ें:
MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस
Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी