/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-03-01-at-11.13.55.jpeg)
भोपाल: भोपाल में कोरोना के दूसरे चरण का टीकाकरण सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है, हालांकि टीकाकरण सुबह 9 बजे से शुरू होना था लेकिन पोर्टल चालू नहीं होने की वजह से इसे एक घंटे देरी से शुरू किया गया। बता दें कि यहां 15 सेंटर पर 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और 45-59 उम्र वाले को-मोर्बिडिटी वालों को टीका लगाया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश के पहले मंत्री को टीका लगाया गया है। पहला टीका स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जेपी अस्पताल में लगवाया है। ​​​​स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जयप्रकाश अस्पताल में टीका लगवाया।
इस हफ्ते चार दिन होगा वैक्सीनेशन
इस हफ्ते सिर्फ चार दिन 1, 3, 4 और 6 मार्च को वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोरोना वाक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगवाने से 1 दिन पहले दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी होगा। इसके साथ ही आपको वैक्सीन लगवाने जाते समय अपने साथ डॉक्यूमेंट ले जाना जरूरी होगा जो कि आपने रजिस्ट्रेशन के लिए यूज किया था।
राजधानी में इन जगहों पर लगेगा टीका
एम्स, हमीदिया, जेपी अस्पताल, प्रोतिमा मलिक पुलिस अस्पताल, बीएमएचआरसी, कस्तूरबा अस्पताल, ईएसआई अस्पताल, बैरागढ़ सिविल अस्पताल, बैरसिया सिविल अस्पताल, चिरायु, एलएन मेडिकल कॉलेज, एमआईएमएस, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, नेशनल अस्पताल, नोबल अस्पताल और भोपाल केयर हॉस्पिटल।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें