Advertisment

Corona Vaccine: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का बयान- "कोविड टीका तैयार करने में जुटी हैं 18-19 कंपनियां !"

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बोले- "कोविड टीका तैयार करने में जुटी हैं 18-19 कंपनियां !" , Health Minister Dr. Harsh Vardhan said - "18-19 companies are busy preparing the corona vaccine!"

author-image
Bansal news
Corona Vaccination: दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 74.30 लाख लोगों को लगा टीका

नई दिल्ली। (भाषा) स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 (Corona Vaccine) टीके तैयार करने में 18-19 टीका कंपनियां जुटी हैं और वे नैदानिक ​​परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने संवाददातओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो-तीन हफ्तों में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा। हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 टीकों को लेकर 18-20 कंपनियां प्रयासरत हैं और वे परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने कहा कि भारत 20-25 देशों को टीकों की आपूर्ति करेगा।

Advertisment

हर्षवर्धन ने टीकों (Corona Vaccine)से संबंधित अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि सार्वजनिक टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है जबकि 21 जिलों में 21 दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। हर्षवर्धन ने लोगों से कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करते रहें, जिसे मैं वास्तविक टीकों के साथ सामाजिक टीका कहता हूं।’’

भारत ने देश में आपातकालीन उपयोग के लिए भारत बायोटेक और ऑक्सफोर्ड - एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित टीकों को मंजूरी दी है।

covid 19 #corona update in india corona vaccine Health Minister #Ministry of Health Health Minister Dr. Harsh Vardhan Vaccine in India corona breaking news vaccination update #IndiaFightsCorona corona fight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें