Advertisment

Health: अगर आप भी है ज्यादा कॉफी पीने के शौकीन तो आज ही बदल दें आदत, आंखों की जा सकती है रोशनी

Health: अगर आप भी है ज्यादा कॉफी पीने के शौकीन तो आज ही बदल दें आदत, आंखों की जा सकती है रोशनीHealth: If you are also fond of drinking more coffee, then change the habit today, eyes can be lighted

author-image
Bansal News
Health: अगर आप भी है ज्यादा कॉफी पीने के शौकीन तो आज ही बदल दें आदत, आंखों की जा सकती है रोशनी

नई दिल्ली। अक्सर देखा गया है कि कई लोगों को कॉफी इतनी पसंद होती है कि वह हर आधे घंटे में कॉफी का सेवन करते हैं। काम के दौरान सुस्ती दूर करने के लिए भी लोग कॉफी का ही सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कॉफी का ज्यादा सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हनिकारक हो सकता है। ज्यादा कॉफी के सेवन से हमारी आंखों को नुकसान हो सकता है। दरअसल कॉफी में भारी मात्रा में कैफीन पाया जाता है जो हमारी आखों को काफी नुकसान पहुंचाता है।

Advertisment

कैफीन किसी तरह पहुंचाता है नुकसान
कॉफी में बहुत अधिक मात्रा में कैफीन होता है। इसके ज्यादा सेवन से ग्लूकोमा की आशंका बढ़ जाती है। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक आंखों के अंदर एक प्रकार के एक्वीस ह्युमर का उत्पादन होता है यह एक्वीस ह्युमर ट्रैब्युलर मेशवर्क से होकर आंखों से बाहर निकलता है। अगर हम कैफीन का अधिक सेवन करते हैं तो इससे एक्वीस ह्युमर अधिक मात्रा में उत्पन्न होने लगता है। जो हमारी आखों को बहुत नुकसान पहुंचाता है। कई बार तो इससे हमारी आंखों की रोशनी भी चले जाती है।

की गई है रिसर्च
विशेषज्ञों द्वारा इस विषय पर रिसर्च भी की गई है। इस रिसर्च में 39 से 73 साल की उम्र के उन लोगों को शामिल किया गया जो कॉफी का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं। वहीं इस रिसर्च में पता चला कि हमारे स्वास्थ के लिए 480 मिलीग्राम तक कैफीन का सेवन ठीक है। इसके ज्यादा सेवन से तनाव और ग्लूकोमा की शिकायत बढ़ने लगती है। विशेषज्ञों के मुताबिक जिन भी लोगों को इस रिसर्च में शामिल किया गया था उन सभी को आंखों की समस्या थी।

health Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार breaking health news coffee drinking cofeee Drinking coffee harmful sideeffect of coffee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें