Health goggles Tips : ( By Abhishek Parmar) सनग्लासेस या धूप के चश्मे अब सिर्फ आंखों की सुरक्षा तक ही सीमित नहीं हैं. एक बेहतरीन सनग्लासेस आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस बना सकता है। एवरग्रीन स्टाइल के चश्मों से लेकर नए स्टाइल और शेप के सनग्लासेस मार्केट में उपलब्ध हैं. लेकिन इतने चश्मे होते हुए भी हममें सेकई ये नहीं जान पाते कि इनमें बेस्ट क्या है या फिर यूं कहें कि ऐसे सनग्लासेस जो एवरग्रीन हैं यानि जिनका फैशन कभी आउट नहीं होता हैं।
कभी आउटडेटेट नहीं होते स्टाइल
ऐसे sunglasses खरीदना सबसे फायदेमंदहोता है, क्योंकि ऐसे स्टाइल कभी आउटडेटेट नहीं होते। लेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर कौन से सनग्लासेस हैं, जो बेस्ट हैं और सबसे बड़ी बात फॉरऐवर स्टाइलिश हैं। तो आइए जानते हैं कुछ बेस्ट सनग्लासेस के बारे में।
इन बेस्ट सनग्लासेस को बनाइए अपनी बेस्ट एसेसरीज
कई बार ऐसा होता है हम सनग्लासेस लेने तो जाते हैं लेकिन परफेक्ट स्टाइल और शेप का हमें पता नहीं होता, दुकानदार जो पकड़ा देता है वो हम ले आते है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है हमारी इस लिस्ट को देखिए और जानिए कि कौन से हैं वो बेस्ट सनग्लासेस जो आपके लिए ही बने हैं।
1. वेफेयर (The Wayfarer)
सनग्लासेस की दुनिया में वेफेयर (Wayfarer) स्टाइल सबसे क्लासिक स्टाइल माना जाता है। 1956 में जब से रे बैन (RAY BAN) ने इसे इंट्रोड्यूस किया, तब से लेकर अब तक ये फैशन में है। कहना काफी होगा कि वेफेयर सही मायनों में टाइमलेस क्लासिक (timeless classic) है। इसकी पॉपुलैरिटी की एक वजह ये भी है कि ये एक ऐसा स्टाइल है, जो हर किसी पर सूट करता है। इसे पहनने के लिए आपको अलग से कोई खास स्टाइलिंग नहीं करती पड़ती। ये हर ड्रेस और हर माहौल में फिट बैठता है।
2. द क्लब मास्टर (Horn Rimmed)
Wayfarer की तरह द क्लब मास्टर को भी RAY BAN ने इंट्रोड्यूस किया था। 50 के दशक में ये स्टाइल चलन में आया। हार्न रिम्ड (Horn Rimmed) का लुक भले ही कुछ हद तक वेफेयर की तरह रहता है, लेकिन दोनों में फिर भी बहुत फर्क है। इसका नाम हार्न रिम्ड पड़ने के पीछे का कारण इसके Rimmed हैं जो थोड़े उठे हुए हैं। ये Rimmed अमूमन प्लास्टिक के बने होते हैं। इसमें फ्रेम आधा होता है और उपर की ओर थोड़ा चौड़ा फ्रेम होता है। द क्लब मास्टर स्टाइल विंटेज स्टाइल (vintage style) है जो रिवाइव होकर फिर आया है।
3. द एविएटर (The Aviator)
एविएटर और वेफेयर ऐसे स्टाइल हैं, जो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ये दोनों स्टाइल ही (most iconic sunglasses model in the world) यानि दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सनग्लासेस के खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ते रहते हैं। आज की यंग जेनरेशन भी एविएटर की दीवानी है। एविएटर के प्रति दीवानगी को बढ़ाने में टॉम क्रूज का बड़ा हाथ है। इस हॉलीवुड स्टार ने अपनी फिल्म TOP GUN में इसे पहना और इसकी पॉपुलैरिटी को एक नया आयाम दिया। क्लासिक एविएटर वैसे तो मेटल फ्रेम के होते हैं, लेकिन अगर आप कुछ ट्रेंडी ट्राय करना चाहते हैं तो प्लास्टिक फ्रेम के एविएटर्स भी खूब लगते हैं।
4.गैसकैन सनग्लास
ओकले का गैसकैन धूप के चश्मे पुरुषो में बहुत अधिक प्रसिद्ध है। इन्हे ओ-मैटर पदार्थ से बनाया गया है और ये बहुत हल्के और आरामदायक होते है। इस चश्मे में आपको परिधीय दृश्य देने के लिए एक एकल लेंस की वक्र से काट कर दिया गया है । यह हर किसी के आकर्षक दिखने के लिए एक उत्तम धुप के चश्मों का जोड़ा है। आप इन आकर्षक ओकले गैसकैन धुप के चश्मों का चयन भी कर सकते है जोकि अमेरिका निर्मित है । यह उत्तम गुणवत्ता वाले प्लास्टिक से बनाये गए है और 100% यु.वी. किरणों से संरक्षण प्रदान करते है । ये एक पोलेराइज़्ड ब्लैक इरीडियम सनग्लास है और यह हर आयु वर्ग के पुरुषो पर स्टाइलिश लगता है। आप इसे डेजर्टकार्ट.इन से 18,519 रुपए में खरीद सकते है।
5.शुगर बीच सनग्लास
शुगर बीच धुप के चश्मे शुगर बीच के प्राचीन सफेद रेट से प्रेरित है। ये उत्तम दर्जे के बिना रिम वाले ध्रुवीकृतpolarized lens धूप के चश्मे जो आपको एक स्पष्ट दृश्य प्रदान करते है और एक पुरुष के व्यक्तित्व को बढ़ाते है। ये वास्तव में अद्भुत लगते है। यदि आपको स्टाइलिश दिखना पसंद है तो आप माउ जिम के इस चश्मे कोआजमा कर देख सकते है।एक अन्य दूसरा आकर्षक माउ जिम शुगर बीच धूप का चश्मा अमेज़न.इन पर 26,382 रुपए में उपलब्ध है। ये रुटबियर फ्रेम के साथ बिना रिम वाले आयताकार ध्रुवी धुप के चश्मे है जो इसे विश्व में सबसे अलग बनाते है। आकर्षक कांस्य रंग का लेंस धूप के दिन में इसे पहनने के लिए बहुत आरामदायक बनाता है, और यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि यह आपके व्यक्तित्व में आकर्षण जोड़ देता है।
6.हाफ रिम सनग्लास
हाफ रिम सनग्लास को सदैव कम आयु के युवा इसे पहनना पसंद करते है। ये बहुत स्टाइलिश और अन्य धुप के चश्मों से भिन्न दिखाई देते है। यदि आपको अपना स्टाइल दिखाना पसंद है तो आप एक अर्ध रिम धुप का चश्मापहन सकते है और सुन्दर दिख सकते है । ये बाहरी गतिविधियों के लिए आदर्श है और यह आपको एक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है।आप फास्ट्रैक के इन मिर्रड हाफ रिम स्पोर्ट्स सनग्लास को भी आजमा के देख सकते है। ये यु.वी संरक्षित है और इसका फ्रेम उत्तंक गुणवत्ता वाले प्लास्टिक से बनाया गया है। यह अंडाकार चेहरे वाले पुरुषो पर बहुत अच्छा लगता
है। यह एक वर्ष की वारंटी के साथ आता है। यह 1,259 रुपए में मिंत्रा.कॉम पर उपलब्ध है।
7.ओवल शेप्ड सनग्लास
अंडाकार धुप के चश्मे पुरुषो को एक विंटेज लुक प्रदान करते है। इसमें गोलाकार लेंस दिए गए है और आप इन्हे जॉन लेनन या एल्टन जॉन द्वारा हर समय पहने हुए देख सकते है । ये विश्व भर में पुरुषो के मध्य बहुत प्रसिद्ध है।
caprio blue oval sunglasses को भी आजमा कर देख सकते है। इस अनोखे धुप के चश्मे पर अख़बार प्रिंट किया गया है जिसे निश्चित रूप से कुछ लोग अवश्य मूड मूड कर देखेंगे जब आप इसे पहनकर बहार निकलेंगे। इसमें mirror lens दिए गए है जिससे टिंटेड लेंस से प्रकाश का गुजरना धीमा हो जाता है और आपको एक आकर्षित लुक प्रदान देता हैं। आप इन्हे स्नैपडील.कॉम से 7,200 रुपए में खरीद सकते है।
8.स्क्वायर सनग्लास
यदि आप रितिक रोशन के फैन है तो आपको एचआरएक्स का यह स्क्वायर सनग्लास अवश्य पसंद आएगा। इसजोड़े के लेंस का रंग स्लेटी है और यह पूर्ण रिम के साथ आता है जो इसे बहुत प्रसिद्ध बनाता है। इसके लेंस यु.वी संरक्षित और polarized lens है। यह वर्ग आकार के चेहरे पर बहुत अच्छा लगता है। आप इसे 1,209 रुपए मेंखरीद सकते है ।
9. राउंड फ्रेम (Round Frames)
अगर आप vintage style पसंद करते हैं और उसे आजमाना चाहते हैं तो राउंड फ्रेम परफेक्ट हैं। परफेक्ट गोलाकार शेप लिए हुए ये फ्रेम काफी कूल और ट्रेंडी लगते हैं। राउंड फ्रेम (Round frames) को विक्टोरियन फैशन से भी जोड़ा जाता है, यही वजह है इसे विटेंज स्टाइल भी कहते हैं।
10. क्लीयर फ्रेम (Clear Frames)
Clear frames में फ्रेम का कोई स्पेसिफिक स्टाइल नहीं होता, बल्कि इसके ग्लास कुछ अलग स्टाइल के होते हैं। इसके ग्लास कूल कलर्स के होते हैं, जो गर्मियों या बीच वेकशन्स (beach vacations) के लिए परफेक्ट होते हैं। कई बड़े ब्रैंड्स क्लासिक सनग्लासेस शेप्स में क्लीयर और ट्रांसल्यूसेंट ग्लास लगाते हैं। ये फ्रेम किसी भी लुक को enhance कर सकते हैं।
11. ओवरसाइज्ड फ्रेम (Oversized Frame)
Oversized Frame मतलब बड़े साइज के फ्रेम रेट्रो फैशन हैं। 70 के दशक में ऐसे फ्रेम्स काफी चलन में थे। लेकिन ऐसे फ्रेम्स आज भी अच्छे लगते हैं। boys और girls दोनों में ही ये स्टाइल अच्छे लगते हैं। इसमें भी कई तरह के शेप्स आते हैं जैसे राउंड, स्क्वायर,ओवल। इन शेप्स और साइजेज को आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। वैसे ओवरसाइज फ्रेम में ब्राइड कलर्स ही अच्छे लगते है।
12. शील्ड (Shield Frame)
जैसा की नाम से जाहिर है ये ग्लासेस पूरी आंखो को कवर किए हुए होते है। ऐसे फ्रेम्स दरअसल आंखो के लिए एक शील्ड का काम करते हैं। धूप के साथ साथ ये धूल से भी बचाव करते हैं। वहीं अगर लंबे समय तक सूरज के संपर्क में रहने वाले हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट है। आंखो के सामने से लेकर बगल तक ये चेहरे को ढंकता है। बाइकर्स और स्पोर्टपर्सन्स इस तरह के फ्रेम को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। शील्ड में अधिकतर डार्क फ्रेम्स ही आते है।
पढ़ें ये खबर भी-
Bhavani Devi: भारत की तलवारबाज खिलाड़ी ने रचा इतिहास, चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी जगह की पक्की