Advertisment

MP Dying Cadre List: एमपी में इन पदों पर अब नहीं होगी भर्ती, रिटायरमेंट के साथ ही 4500 से ज्यादा पोस्ट भी होंगी खत्म

MP Dying Cadre List: मध्यप्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 4,558 पदों को डाइंग कैडर घोषित किया। नई भर्तियों पर रोक। जानिए कौन-कौन से पद समाप्त किए गए हैं और इसका क्या असर होगा। health-dying-cadre-2025-list-mp-hindi-news-bps

author-image
BP Shrivastava
MP Dying Cadre List

MP Dying Cadre List

हाइलाइट्स

  • स्वास्थ्य विभाग में 4558 पद डाइंग कैडर घोषित
  • जो कर्मचारी रिटायर हो रहे उनके पद खत्म किए जा रहे
  • स्कूल शिक्षा विभाग में 3.50 लाख पद खत्म हो चुके
Advertisment

MP Dying Cadre List: मध्यप्रदेश के एक विभाग में अफसरों के रिटायरमेंट के साथ उनके पद भी खत्म किए जा रहे हैं। अब तक 4,558 पद डाइंग कैडर घोषित कर दिए गए हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार, 5 जुलाई को आदेश जारी किए गए।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश

स्वास्थ्य विभाग के 4,558 पद डाइंग कैडर घोषित कर दिए गए हैं। इन पदों पर कार्यरत अधिकारी जैसे-जैसे रिटायर होंगे, ये पद खत्म माने जाएंगे। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

डाइंग कैडर में सबसे ज्यादा सुपरवाइजर के पद

जानकारी अनुसार एमपी सरकार ने जिन 4,558 पदों को डाइंग कैडर घोषित करने की अनुमति दी है। उन पदों पर नई भर्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है या यूं कहें, जो पद खत्म किए गए हैं, उन पर अब आगे भर्तियां नहीं होंगी। इनमें पुरुष सुपरवाइजर के सबसे ज्यादा 1,483 पद हैं। इसके बाद ड्रेसर ग्रेड-2 के 1,059 और ड्रेसर ग्रेड-1 के 1,031 पद हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_853060" align="alignnone" width="857"]publive-image मप्र स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय भोपाल।[/caption]

ये पद भी किए गए खत्म

इसके अलावा स्वास्थ्य महकमे के जो पद खत्म किए गए हैं, उनमें सीनियर हेल्थ एजुकेटर, सीनियर फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन, हेल्थ एजुकेटर, फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, टीबी हेल्थ विजिटर ग्रेड-1, ट्रीटमेंट ऑर्गनाइजर, फाइलेरिया, फाइलेरिया हेल्थ विजिटर, पंप मैकेनिक, सब इंजीनियर मैकेनिकल, सीनियर इलेक्ट्रिशियन असिस्टेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड-3, वेल्डर, ब्लैकस्मिथ, कारपेंटर, सेनेटेरियन, सीनियर सेनेटेरियन, सीनियर हेल्थ इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य शिक्षा विस्तार अधिकारी, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड-1, मेडिको सोशल वर्कर, सैंपल कलेक्टर, दाई, कहार, कुली, प्लंबर और क्लीनर के पद शामिल हैं।

यहां बता दें, स्वास्थ्य विभाग में जिन 4,558 पदों को खत्म किया गया है। इस बारे में निर्णय कैबिनेट बैठक में 11 जून 2024 को लिए गए फैसले के अनुसार हैं।

Advertisment

शिक्षा विभाग में खत्म किए जा चुके 3.50 लाख पद

इससे पहले सबसे बड़े स्कूल शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों, एलडीटी, यूडीटी और लेक्चरर के 3.50 लाख पदों को डाइंग कैडर घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से इन पदों पर भर्ती नहीं हुई। स्कूल शिक्षा विभाग में इन पदों के स्थान पर नया अध्यापक संवर्ग बनाया गया। इन पदों पर अध्यापक संवर्ग-1, अध्यापक संवर्ग-2 और अध्यापक संवर्ग-3 के रूप में शिक्षकों की भर्ती की गई। हालांकि, ये भर्तियां डाइंग कैडर घोषित किए गए टीचर्स के मुताबिक नहीं थीं। अध्यापक संवर्ग में जो नए वेतनमान बनाए गए हैं, वे रेगुलर टीचर्स के समान नहीं हैं। ये वेतनमान काफी कुछ अलग हैं।

ये भी पढ़ें:  MP Medical College Fraud: इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बायोमैट्रिक अटेंडेंस में फर्जी थम्ब इम्प्रेशन, AI का मिसयूज

इन पदों को भी किया जा रहा खत्म

राज्य सरकार द्वारा जिन पदों की सेवाओं की जरुरत नहीं है, उन्हें खत्म किया जा रहा है। विभागों में पोस्टमेन के पद थे, जो डाक लाने-ले जाने का काम करते थे। अब चूंकि सभी ऑर्डर मेल के जरिए भेजे जाते हैं, इस वजह से ऐसे पदों को डाइंग कैडर घोषित किया जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP में तहसीलदार की माफी खारिज: सरफेसी एक्ट में नहीं माना कलेक्टर का आदेश, हाई कोर्ट ने कहा- अब तो प्रॉपर्टी की जांच होगी

MP Sarkari naukri Madhya Pradesh health department MP Dying Cadre List-2025 dying cadre posts government recruitment ban MP health jobs news dying cadre decision MP government scam health service changes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें