Advertisment

Health Benefits of Milk with Ghee: दूध और घी में होते हैं कई पोषक तत्व, जानिए क्या हैं इसके फायदे

Health Benefits of Ghee with Milk: अमूमन दूध तो सभी पीते हैं और बहुत लोग इसमें हल्दी मिलाकर भी पिटे हैं, लेकिन यदि इसमें घी मिलाकर पीते...

author-image
Uddeshya Singh Raghuvanshi
Health Benefits of Milk with Ghee: दूध और घी में होते हैं कई पोषक तत्व, जानिए क्या हैं इसके फायदे

Health Benefits of Ghee with Milk: अमूमन दूध तो सभी पीते हैं और बहुत लोग इसमें हल्दी मिलाकर भी पिटे हैं. लेकिन यदि इसमें घी मिलाकर पीते हैं तो इसका लाभ कई गुना बढ़ जाता है. दरअसल दूध और घी में कई पोषक तत्व होते हैं. इसलिए यदि इन दोनों का एक साथ सेवन किया जाए तो लाभ बढ़ जाते हैं.

Advertisment

ऐसा इसलिए क्योंकि घी में भरपूर मात्रा में विटामिन ए और विटामिन के, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जबकि दूध विटामिन डी, प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर होता है. दूध में घी पीना सदियों पुराना आयुर्वेदिक नुस्खा है.

आइये जानते हैं दूध में घी मिलाकर पिने के फायदे-

पाचन तंत्र रहता है दुरुस्त

दूध में घी शरीर के अंदर पाचक एंजाइमों को उत्तेजित करके पाचन शक्ति को बढ़ाता है. ये एंजाइम जटिल खाद्य पदार्थों को सरल खाद्य पदार्थों में तोड़ देते हैं, जिससे कब्ज और गैस जैसी शिकायत दूर होती है.

नींद न आने की समस्या होगी दूर

घी तनाव को कम करके मूड को हल्का करता है. जब इसे एक कप गर्म दूध में मिलाया जाता है, तो यह नसों को शांत करता है. इसलिए आपने महसूस किया होगा कि दूध पीने के बाद अच्छी नींद आती है.

Advertisment

जोड़ों का दर्द से मिलेगी राहत

यदि आपके जोड़ों में काफी समय से दर्द है तो आप इसमें नियमित रूप से दूध मिलाकर घी का सेवन करें. दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और घी में विटामिन K2 की मात्रा अच्छी होती है. इससे आपकी हड्डियां मजबूत होंगी.

त्वचा की बढ़ेगी चमक

घी और दूध दोनों त्वचा में नमी बढ़ाते हैं. इसके अलावा घी त्वचा को अंदर से बाहर तक निखारता है. रोज शाम को दूध और घी पीने से त्वचा का ग्लो बढ़ेगा.

मेटाबॉलिज्म रहता है संतुलित

रात को सोते समय दूध में घी मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म ठीक रहेगा. यह वजन संतुलित करेगा. अर्थात यदि आप मोटापे के शिकार हैं तो वजन कम होगा वहीं यदि दुबले हैं तो वजन बढ़ेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Ease My Trip: “गोल्डन भारत ट्रैवल सेल” में पाइए ट्रैवल पैकेज में अविश्वसनीय छूट

Nails Care Tips: जल्दी टूट जाते हैं नाखून तो अपनाएं ये आसान टिप्स, हो जाएंगे लंबे और शाइनी

IPPB Admit Card 2023: आईपीपीबी ने एग्जीक्यूटिव पद के लिखित परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करें डाउनलोड

Advertisment

IBPS Admit Card 2023: आईबीपीएस ने क्लर्क पद के मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

Indian Railways Act में यहां सेल्फी खींचना है अपराध, हो सकती है इतने महीने की सजा

Health Benefits of Milk with Ghee, Doodh mein Ghee aur Haldi milakar Pine ke fayde, Milk with Ghee Benefits, Doodh Ghee ke fayde, Doodh ke sath Ghee pine ke Fayde, Health Care Tips

Health Care Tips Doodh Ghee ke fayde Doodh ke sath Ghee pine ke Fayde Doodh mein Ghee aur Haldi milakar Pine ke fayde Health Benefits of Milk with Ghee Milk with Ghee Benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें