हाइलाइट
-
शासकीय स्कूल से सामने आया धर्मान्तरण का मामला
-
त्रिदेव और राम-कृष्ण को नहीं मानने का बनाया दवाब
-
हेडमास्टर ने बौद्ध धर्म अपनाने की दिलाई शपथ
-
वीडियो वायरल होने के बाद हेडमास्टर निलंबित
Bilaspur Religious Conversion: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के शासकीय स्कूल से धर्मान्तरण का मामला सामने आया है. बिलासपुर के शासकीय स्कूल के हेड मास्टर ने शपथ दिलाई है. हेडमास्टर ने बच्चों को त्रिदेव और राम-कृष्ण को नहीं मानने की बात कही है. हेडमास्टर ने बच्चों को बौद्ध धर्म अपनाने की शपथ दिलाई।
इधर, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हिंदू देवी देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाने वाले हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। अग्रवाल ने कहा कि उनका काम पढ़ना है, धर्मांतरण करवाना नहीं। यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि जिनको जो काम सौंपा है, वह काम करें।
संबंधित खबर:
Raigarh News: रायगढ़ से सामने आया धर्मांतरण का मामला, 7 लोग मकान में करवा रहे थे धर्मपरिवर्तन
हेड मास्टर का वीडियो हुआ वायरल
हेड मास्टर का हेडमास्टर ने बच्चों को त्रिदेव और राम-कृष्ण को नहीं मानने और बौद्ध धर्म अपनाने की दिलाई शपथ दिलाने का रतन लाल सरोवर का वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो वायरल होने के बाद हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है.यह मामला बिल्हा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला भरारी का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में हेडमास्टर कह रहा है कि “हिंदुओं के देवी-देवता भगवान नहीं है”.
रायगढ़ से भी सामने आया मामला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मिल थाना क्षेत्र के सावित्री नगर इलाके में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. मौके पर बजरंग दल और मसीह समाज के बीच झूमा झटकी हुई है. जिन पर महिलाओं को ईसाई साहित्य के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा है.रायगढ़ पुलिस को एक मकान में धर्मांतरण होने की शिकायत मिली थी.जिसमें बतया गया था कि बाहर से लोग छत्तीसगढ़ आकर प्रार्थना सभा करा रहे थे.रायगढ़ में धर्मांतरण मामले में पुलिस ने 9 महिलाओ सहित 14 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा है. आरोपियों के खिलाफ बलवा की धाराओं के आलावा धर्मांतरण कराने का जुर्म दर्ज किया गया है.