Advertisment

सूरजपुर में डबल मर्डर: हेड कॉन्‍स्‍टेबल की पत्‍नी-बेटी की हत्‍या, भीड़ ने आरोपी के घर-वाहनों को फूंका, SDM को दौड़ाया

Double Murder in Surajpur: हेड कॉन्‍स्‍टेबल की पत्‍नी-बेटी की हत्‍या, लोगों ने हत्‍या के आरोपी के घर और वाहनों को फूंका

author-image
Sanjeet Kumar
Double murder in Surajpur

Double murder in Surajpur, Surajpur SDM beaten by mob

Double Murder in Surajpur: छत्‍तीसगढ़ के सूरजपुर में डबल मर्डर के बाद लोगों में आक्रोश फूंट गया है। गुस्साए लोगों ने हत्या के आरोपी के घर में आग लगा दी है। वहीं आसपास खड़े वाहनों कोक भी आग के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश पनपा है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1845737221162238172

बता दें कि सूरजपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ तालिब शेख की पत्नी और बेटी धारदार हथियार से हमला कर हत्या (Double Murder in Surajpur) कर दी। आरोप है कि बदमाश कुलदीप साहू के द्वारा घर में घुसकर दोनों की हत्‍यार की। इसके बाद लाश को लगभग 5 किलोमीटर दूर ले जाकर नहर के पास खेत में फेंका। महिला की अर्धनग्न अवस्‍था में लाश मिली है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग खड़ा हुआ, उसने पुलिस पर फायरिंग भी की है।

NSUI का पदाधिकारी रहा है आरोपी

मां-बेटी के डबल मर्डर (Double Murder in Surajpur) मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि कुख्‍यात आरोपी कुलदीप साहू NSUI का पदाधिकारी रहा है। आरोपी भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुआ था। आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं अब भीड़ शांत हो गई है। शहर में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

जान बचाकर भागे एसडीएम

Surajpur SDM ran away to save his life

आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए एसडीएम मौके पर पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने SDM के साथ मारपीट की। एसडीएम भीड़ से बचकर अपनी जान बचाकर भागे। इसके बाद भीड़ ने शहर बंद कर दिया और सूरजपुर थाने का घेराव कर दिया।

Advertisment

चक्‍का जाम समाप्‍त, लोग घर की ओर लौटे

[caption id="attachment_679842" align="alignnone" width="786"]Kuldeep Sahu is a habitual criminalआदतन अपराधी है कुलदीप साहू[/caption]

आक्रोशित लोगों ने सूरजपुर थाने के सामने चक्काजाम जाम कर दिया। लोगों की मांग है कि आरोपी को अरेस्‍ट किया जाए। इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा समझाइश दी गई है। वहीं सड़क पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। इसका असर अब लोगों का आक्रोश कम हुआ है। अब चक्‍काजाम समाप्‍त हो गया है। लोग अपने घर की ओर लौटने लगे हैं।

आक्रोशित लोगों ने आरोपी का घर फूंका

Double Murder in Surajpur

इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर में आग लगा दी। इसके साथ ही उसके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को फूंक(Double Murder in Surajpur)  दिया। गनिमत यह रही कि घटना से पहले आरोपी के परिजन घर से बाहर कहीं चले गए थे। इससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं भीड़ ने शहर बंद कर दिया। इतना ही नहीं सूरजपुर थाने का भी घेराव कर, जमकर नारेबाजी की।

Advertisment

शहर में भारी पुलिसबल तैनात

लोगों का आक्रोश बढ़ते देख शहर में भारी पुलिस (Double Murder in Surajpur) बल तैनात किया गया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ा नहीं गया है, इससे आक्रोश व्‍याप्‍त है। लोगों की मांग है कि आरोपी कुलदीप साहू को जल्‍द अरेस्‍ट किया जाए। सूरजपुर में इस समय तनाव का महौल है।

घर पर फैला था खून, मां-बेटी लापता थीं

Double Murder in Surajpur

जानकारी मिली है कि ताबिल शेख सूरजपुर रिंग रोड के पास किराए से रहता है। उसके साथ उसकी पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख भी रहती थीं। रविवार रात हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ नाइट पेट्रोलिंग में ड्यूटी पर गया था। जहां से वापस घर लौटा तो घर में खून (Double Murder in Surajpur) पड़ा हुआ था। घर से पत्नी और बेटी गायब थीं। आशंका जताई गई है कि जिलाबदर रह चुके बदमाश कुलदीप साहू ने दोनों की हत्‍या की है। घटना के दिन ही आरोपी ने दूसरे पुलिसकर्मी पर खौलता तेल डाल दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों की हड़ताल: शिक्षक संघ की महंगाई भत्‍ता समेत पांच प्रमुख मांग, चरणबद्ध आंदोलन आज से

Advertisment

आरक्षक पर डाल दिया था खौलता तेल

जानकारी मिली है कि दुर्गा विसर्जन के बाद आरक्षक घनश्याम सोनवानी का विवाद (Double Murder in Surajpur) आरोपी से हो गया था। आरोपी कुलदीप साहू से विवाद बिरयानी सेंटर के पास हुआ। तभी कुलदीप ने आरक्षक पर खौलता तेल डाल दिया था, इससे आरक्षक बुरी तरह झुलस गया था, जिसका इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जारी है।

पकड़ने की कोशिश हेड कॉन्‍स्‍टेबल ने की थी

बताया जा रहा है कि आरक्षक घनश्‍यान के साथ हुई घटना (Double Murder in Surajpur) के बाद रात में पुलिस की टीम कुलदीप साहू की तलाश में जुट गई। इस टीम में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख भी था। तालिब शेख ने रात को कुलदीप साहू को पकड़ने का प्रयास किया।

तभी आरोपी ने तालिब शेख पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और तलवार (Double Murder in Surajpur) दिखाकर डाराया। इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही है कि कुलदीप साहू इसके बाद हेड कॉन्‍स्‍टेबल तालिब शेख के घर गया था। जहां उसने हेड कॉन्‍स्‍टेबल की पत्नी और बेटी की तलवार से हमला कर गला काट दिया और हत्‍या कर दी। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी कुलदीप साहू की तलाश में जुटी है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में एक प्रदेश एक चुनाव: प्रदेश में एक साथ होंगे पंचायत और निकाय चुनाव, IAS ऋचा शर्मा कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News surajpur news CG Politics cg politics news सूरजपुर में डबल मर्डर surajpur police Double murder in Surajpur curfew in Surajpur heavy police force deployed Surajpur SDM beaten murder of head constable's wife
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें