Advertisment

सरगुजा में हेड कॉन्‍स्‍टेबल सस्‍पेंड: ऑर्केस्‍ट्रा में डांसर का हाथ पकड़कर खींचा, किए गंदे इशारे, एसपी ने की कार्रवाई

Head Constable Suspended in Surguja: ऑर्केस्‍ट्रा में डांसर का हाथ पकड़कर खींचा, किए गंदे इशारे, एसपी ने की कार्रवाई

author-image
Sanjeet Kumar
Head Constable Suspended in Surguja

Head Constable Suspended in Surguja

Head Constable Suspended in Surguja: छत्‍तीसगढ़ सरगुजा में ऑर्केस्‍ट्रा पार्टी में हेड कॉन्‍स्‍टेबल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में हेड कॉन्‍स्‍टेबल एक डांसर का हाथ पकड़कर खींचते हुए दिखाई दे रहा है। जवान ने गलत नियत से डांसर का हाथ पकड़ा है। इस मामले में सरगुजा एसपी ने हेड कॉन्‍स्‍टेबल को सस्‍पेंड (Head Constable Suspended in Surguja) कर दिया है। वहीं नगर सैनिक को उसके तत्‍काल प्रभाव से मूल कार्यालय भेज दिया है।

Advertisment

ड्यूटी पर तैनात थे दोनों जवान

जानकारी मिली है कि 17 अक्टूबर को सरगुजा के उदयपुर के लक्ष्मणगढ़ में रात के समय ऑर्केस्ट्रा इवेंट आयोजित किया। यहां कानून व्यवस्था बनी रहे, इसलिए हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable Suspended in Surguja) देवनारायण सिंह, नगर सैनिक नीरज साहू की ड्यूटी लगाई थी। दोनों जवान ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान नशे में दिखे।

डांसर को अपनी ओर खींचा, अश्‍लील हरकत

जो वीडियो वायरल (Head Constable Suspended in Surguja) हुआ है, उसमें कई लड़कियां डांस करते हुए दिख रही हैं। तभी मंच से उतरकर एक युवती लोगों के बीच जाती हैं। जहां हेड कॉन्स्टेबल देवनारायण 2 युवतियों का हाथ पकड़ हुए दिख रहे हैं। इतना ही नहीं जवान युवती को अपनी ओर खींचता है और कान में कुछ कहता है। ये सब किसी ने रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग: रायपुर में हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठे, हनुमान चालीसा का किया जाप

Advertisment

नगर सैनिक को मूल कार्यालय भेजा

इधर नगर सैनिक भी अपनी ड्यूटी (Head Constable Suspended in Surguja) में लापरवाही करते दिखे। इसका वीडियो वायरल हुआ। इस पर सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने हेड कॉन्स्टेबल और नगर सैनिक को ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते हुए पाए जाने पर एक्‍शन लिया है।

इस कृत्‍य को अनुशासनहीनता माना और देवनारायण सिंह को सस्‍पेंड कर दिया। इसी के साथ ही लाइन अटैच भी कर दिया। नगर सैनिक नीरज साहू को भी तत्काल प्रभाव से मूल कार्यालय अंबिकापुर भेज दिया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ पुलिस वर्दी पर राष्‍ट्रपति ध्‍वज: राष्‍ट्रपति ने फ्लेग लगाने दी मंजूरी, नक्‍सल मोर्चे पर साहस का मिला इनाम

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news surguja news surguja police Head constable suspended in Surguja सरगुजा में हेड कॉन्‍स्‍टेबल सस्‍पेंड orchestra party Surguja Surguja sp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें