/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Seoni-Crime-News.jpg)
Seoni Crime News: सिवनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई।
फायरिंग करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल डूंडा सिवनी पुलिस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों को पकड़ने गई थी। इस दौरान बम्होडी गांव के पास बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।
फायरिंग में एक प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को गोली लग गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। नागपुर अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधान आरक्षक ने दम तोड़ दिया।
साथियों को छुड़ाने के लिए फायरिंग की
SP राकेश कुमार सिंह ने बताया, कि पुलिस की 3 सदस्यों की टीम 4 आरोपियों को पकड़ने गई थी। टीम ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया था। साथियों को बचाने के लिए चौथे आरोपी ने गोली चला दी।
इनमें हेड कॉन्स्टेबल राकेश सिहं ठाकुर घायल हो गए। आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया। बाकी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट
Bilkis Bano Case: बिलकिस केस में 11 दोषियों में से तीन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरेंडर करने के लिए और समय मांगा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें