Advertisment

World Largest Hindi Temple: 183 एकड़ में 10 हजार मूर्तियां, 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

World Largest Hindi Temple: 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दु मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

author-image
Preeti Dwivedi
World Largest Hindi Temple: 183 एकड़ में 10 हजार मूर्तियां, 5 अक्टूबर को होगा दुनिया के सबसे बड़े ​हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, यहां बन रहा है मंदिर

रॉबिन्सविले। World Largest Hindi Temple: अगर आपसे कोई पूछे की सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कौनसा है। तो आप भारत में ही बने मंदिरों में से किसी एक का नाम लेंगे, लेकिन आपको बतादें के आपका ये जवाब बिल्कुल गलत होगा, क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अमेरिका में बनकर तैयार हो चुका है।

Advertisment

इस संस्थान ने बनवाया है दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर

न्यूजर्सी के रॉबिंसविले शहर में बने इस मंदिर का निर्माण स्वामीनारायण संस्था ने करवाया है, जिसका उद्घाटन 8 अक्टूबर को किया जाएगा। स्वामीनारायण मंदिर की कलाकृति को प्राचीन भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्वामीनारायण संप्रदाय का ये मंदिर 162 एकड़ में बना हुआ है। मंदिर 134 फुट लंबा और 87 फुट चौड़ा है। जिसमें 108 खंभे और तीन गर्भगृह बने हुए हैं।

क्या है दुनिया के सबसे बड़े हिन्दु मंदिर की खासियत

शिल्पशास्त्र के मुताबिक बनाए गए इस मंदिर इटालियन करारा मार्बल का उपयोग हुआ है। मंदिर के कलात्मक चित्र के लिए 13,499 पत्थरों का उपयोग किया गया है। और इसकी खास बात ये है कि इन पत्थरों पर नक्काशी का पूरा काम भारत में ही करवाया गया है। इसका शुभारंभ 5 अक्टूबर को किया जाएगा।

यज्ञेश पटेल कहते हैं, "यहां इतिहास को तराशा जा रहा है। मंदिर को सभी आगंतुकों के लिए खोलने से, वे भारतीय कला और वास्तुकला, संस्कृति सीखेंगे। यह मंदिर इस राष्ट्र के ताने-बाने को जोड़ता है। यह न केवल कई अमेरिकियों के लिए जश्न मनाने का गर्व का क्षण है।"

Advertisment

दुनिया के सबसे बड़े मंदिर की खासियत

जानकारों की मानें तो मंद‍िर को कुछ इस तरह से ड‍िजाइन क‍िया गया है क‍ि इसे एक हजार साल तक कुछ नहीं होगा। इस मंदिर को बनाने के लिए चूना पत्थर, गुलाबी बलुआ पत्थर, संगमरमर और ग्रेनाइट सहित चार प्रकार के पत्थरों का उपयोग किया गया है। इनकी खासियत होती है कि ये बहुत अधिक गर्मी और बहुत अधिक ठंड का सामना कर सकते हैं।

World Largest Hindi Temple, Robbinsville,  Swaminarayan Sanstha, Swaminarayan Mandir Robbinsville, bansal news. america swaminarayan mandir

Swaminarayan Sanstha bansal news. america swaminarayan mandir Robbinsville Swaminarayan Mandir Robbinsville World Largest Hindi Temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें