Advertisment

Jacqueline Fernandez: उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी, कोर्ट में जैकलीन ने सुकेश पर लगाए आरोप

Jacqueline Fernandez: उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी, कोर्ट में जैकलीन ने सुकेश पर लगाए आरोप Jacqueline Fernandez: He ruined my life, Jacqueline accuses Sukesh in court

author-image
Bansal News
Jacqueline Fernandez: उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी, कोर्ट में जैकलीन ने सुकेश पर लगाए आरोप

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez) पिछले काफी समय से 200 करोड़ रुपये के ठग आरोपी सुकेश चंद्रशेखर केस से चर्चाओं में बनी हुई है। आए दिन इस केस से जुड़े कई खुलासे होते रहे है। अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर कोर्ट में कई आरोप गिनाए है।

Advertisment

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दिए अपने बयान में जैकलीन ने बताया, “उसने खुद का परिचय सन टीवी के मालिक के तौर पर दिया था। उसने दावा किया था कि जयललिता उसकी आंटी हैं। उसने मुझे कहा था कि मुझे साउथ इंडिया की फिल्में भी करनी चाहिए। सन टीवी का मालिक होने के नाते उसके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। साउथ इंडियन फिल्मों में हमलोगों को साथ में काम करने की कोशिश करनी चाहिए।” उसने मेरे इमोशन्स के साथ खेला है, मेरे जिंदगी को तबाह कर दिया। सुकेश ने मुझे गुमराह किया, मेरे जीवन और मेरे करियर को बर्बाद कर दिया।”

publive-image

प्राइवेट जेट से सफर

जब मैं केरल गई थी तो उसने मुझे अपना प्राइवेट जेट दिया था। केरल में मेरे लिए हेलीकॉप्टर राइड भी ऑर्गेनाइज की थी। मैं केवल दो बार सुकेश से मिली। जैकलीन फर्नांडिस ने दावा किया है कि आखिरी बार सुकेश से बात उनकी 8 अगस्त 2021 में हुई थी। इसके बाद न तो उन्होंने और न ही सुकेश ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया। बाद में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को पता चला कि सुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। होम मिनिस्ट्री और लॉ मिनिस्ट्री में सुकेश ने कोई घपला किया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

जैकलीन ने कहा, "पिंकी और शेखर दोनों ने ही मुझे चीट किया है। मुझे धोखा दिया है। जब मुझे शेखर के क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में पता चला तो उसी समय मुझे उसके असली नाम के बारे में भी पता लगा जो कि सुकेश है। पिंकी, सुकेश की हर एक्टिविटी के बारे में जानती थी, लेकिन उसने कभी मुझे नहीं बताया।"

Advertisment
nora fatehi jacqueline fernandes sukesh chandrashekhar Jacqueline Fernandes news Jacqueline Sukesh Money Laundering case Sukesh Chandrashekhar Nira Fatehi news Nora Sukesh Sukesh Chandrashekhar news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें